Sunday, July 6, 2025

एसआरके म्यूजिक की फिल्म “रिश्ते” में एक बार फिर से नज़र आएंगे खेसारीलाल यादव और रति पांडेय, होली में होगी रिलीज

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव Khesarilal yadav और मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय जल्द ही एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी नई फिल्म “रिश्ते” में एक बार फिर दर्शकों के सामने नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण शर्मिला आर सिंह द्वारा किया गया है, और इसकी प्रस्तुति रौशन सिंह ने की है। इसके लेखक और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी और निर्देशन को एक नया आयाम देने का वादा किया है। फिल्म का प्रदर्शन 2025 की होली के अवसर पर पैन इंडिया स्तर पर किया जाएगा।फ़िल्म की शूटिंग पूर्ण रूप से कंप्लीट हो चुकी है।

रिश्ते में दिखेंगे Khesarilal yadav

मालूम हो कि खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी इससे पहले एसआरके म्यूजिक की ब्लॉकबस्टर फिल्म “रंग दे बसंती” में नजर आई थी, जिसने दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना पाई थी। अब दोनों एक बार फिर से साथ नज़र आएंगे,इसी बैनर की फिल्म “रिश्ते” में, जिसको लेकर फिल्म के प्रस्तुतकर्त्ता रौशन सिंह ने इस फिल्म के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “रिश्ते” की कहानी भावनाओं से भरपूर और रिश्तों की गहराई को दर्शाने वाली है। हम दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव देने की उम्मीद करते हैं।

दिल को छू लेने वाली कहानी है रिश्ते

खेसारीलाल यादव ने अपनी भूमिका को लेकर कहा, “रिश्ते में काम करना एक बेहतरीन अनुभव है। इस फिल्म में एक विशेष संदेश के साथ बहुत सी भावनाओं का मेल है, जो दर्शकों को निश्चित रूप से पसंद आएगा।” निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा, “रिश्ते सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाली कहानी है। हमने इसमें भोजपुरी सिनेमा की पहचान को बरकरार रखते हुए नए प्रयोग किए हैं।” रति पांडेय ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म की कहानी और मेरा किरदार दोनों अविस्मरणीय होने वाला है। मुझे लगता है कि फिल्म भी मेरे लिए खास है और दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।”

इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के साथ आकांक्षा पुरी,विनोद मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,सुजान सिंह,संजीव मिश्रा,युगांत पाण्डेय,माया यादव,निशा झा,रंभा सहनी,जया पाण्डेय,प्रियांशु सिंह,विजया लक्ष्मी सिंह,दिलीप यादव,और सोनू पाण्डेय भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का प्रचार-प्रसार रंजन सिन्हा द्वारा किया जाएगा।फ़िल्म के संगीतकार ओम झा,छोटे बाबा,कृष्णा बेदर्दी है।डीओपी बासु है। “रिश्ते” के प्रति दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, और यह फिल्म निश्चित रूप से भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक खास तोहफा साबित होगी।फ़िल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही जारी किया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news