Monday, July 7, 2025

करीना कपूर ने बताया, फिल्म में बोल्ड या इंटीमेट सीन न करने की वजह

- Advertisement -

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर ने 25 साल से ज्यादा के करियर में शायद ही कभी किसी फिल्म में इंटीमेट सीन किए हैं. 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक मैगजीन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बातचीत में करीना ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से दूरी क्यों बनाई? 

उनका मानना है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे सीन जरूरी नहीं होते और वे खुद इसमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं. करीना का कहना है कि भारत में इंटीमेट सीन को लेकर पश्चिमी देशों जैसी सोच नहीं है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न देशों में महिलाओं की इच्छाओं को खुलकर दिखाया जाता है, जबकि भारत में इसे लेकर अभी भी झिझक बनी हुई है. करीना का मानना है कि किसी भी विषय को खुलकर दिखाने से पहले उसे समझना और उसका सम्मान करना जरूरी होता है. 

‘चमेली’ ने बदला करीना का नजरिया
उन्होंने कहा कि वे जिस समाज से आती हैं, वहां इस विषय पर ज्यादा खुलापन नहीं है और इसे सामान्य रूप में नहीं देखा जाता. करीना ने 2003 में फिल्म ‘चमेली’ में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने का उनके करियर पर गहरा असर पड़ा. करीना के मुताबिक, इस फिल्म ने उन्हें अपने आत्मविश्वास को निखारने में मदद की और अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें निडर बनाया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. 

25 साल बाद भी निभाना चाहती हैं दमदार किरदार
उन्होंने ये भी माना कि ये किरदार उनके लिए चैलेंजिंग थी, लेकिन इससे उन्हें सीखने का मौका मिला. करीना का कहना है कि इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बावजूद वे अभी भी खुद को चुनौती देना चाहती हैं. वे ऐसे किरदारों को चुन रही हैं, जो गहरी और मजबूत कहानियों का हिस्सा हों. करीना का मानना है कि फिल्मों में सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि कहानी और किरदार का असर भी मायने रखता है. यही वजह है कि वे अब ऐसी फिल्मों की ओर ध्यान दे रही हैं, जो समाज और महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों को उठाती हैं.

मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी करीना
बता दें, करीना कपूर जल्द ही फिल्म मेकर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आएंगी. मेघना अपनी रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी पिछली फिल्मों में ‘तलवार’, ‘राज़ी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ शामिल हैं. करीना इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाने वाली हैं, जो उनकी अब तक की फिल्मों से अलग होगा. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मेघना की फिल्मों की कहानियां हमेशा दिलचस्प और वास्तविक घटनाओं से जुड़ी होती हैं. 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news