Wednesday, July 2, 2025

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी नई जानकारी, दर्शकों के लिए साझा किया एक रोमांचक अपडेट

- Advertisement -

फैंस फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह अभी से ही बना हुआ है और वो इसकी हर एक जानकारी के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक लंबा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें ऐसा हिंट मिल रहा है कि वो ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की बात कर रहे हैं। अपने नोट में बिना नाम लिए करण ने फिल्म से जुड़ी बातें साझा की हैं। साथ ही करण ने ट्रोलर्स के लिए एक दिलचस्प 'ट्रिविया' भी रखा है।

हमारा उद्देश्य निर्माताओं और कहानीकारों को सशक्त बनाना
अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से करण ने इस लंबे नोट में लिखा, “जब मैं सक्रिय रूप से धर्मा में शामिल हुआ और 2003 में ‘कल हो न हो’ के साथ फिल्मों का निर्माण शुरू किया तो मेरा उद्देश्य निर्माताओं और कहानीकारों को सशक्त बनाना और आगे बढ़ाना था। कभी हम सही होते थे, कभी गलत होते थे, लेकिन हमारा लक्ष्य हमेशा उन कहानियों को सामने लाना होता था, जिन पर हमें भरोसा था। हमारा उद्देश्य सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना, तारीफें सुनना या फिर मौज-मस्ती करना था।”

24वें नवोदित फिल्ममेकर को लॉन्च कर रहे करण
अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए और ट्रोलर्स को भी एक जानकारी देते हुए करण ने आगे लिखा, “मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी अगली पेशकश 24वें नवोदित फिल्म निर्माता हैं, जिन्हें हमने हिंदी सिनेमा में पेश किया है। (ट्रोलर्स के लिए जानकारी- उनमें से 90 प्रतिशत बाहरी हैं।) मैं शायद ही किसी फिल्म की रिलीज से पहले कभी नोट्स लिखता हूं, लेकिन बहुत कम फिल्में मुझे उत्साहित और प्रेरित करती हैं, जैसा कि इस फिल्म की प्रक्रिया ने किया है।"

करण ने की निर्देशक और टीम की तारीफ
करण ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस नवोदित निर्देशक के साथ मिलकर उनकी टीम इस फिल्म पर पिछले चार साल से काम कर रही है। निर्देशक ने इस दौरान और कुछ भी नहीं किया सिर्फ सिर झुकाकर वो अपने काम में लगे रहे। करण ने इस दौरान महामारी के कारण हुई देरी जैसी कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए निर्देशक और टीम की सराहना की। करण ने कहा, “मैं उन तकनीशियनों से प्रेरित हूं जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद फिल्म को लगातार प्यार और समर्थन दिया।"

ये फिल्म धर्मा की सबसे गौरवपूर्ण फिल्मों में से है
फिल्म निर्माता ने अपने नोट में आगे लिखा, “कोई भी फिल्म की व्यवसायिक सफलता की जिम्मेदारी नहीं ले सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की सबसे गौरवपूर्ण फिल्मों से है। यह बात मैं एक फिल्ममेकर और एक दर्शक के तौर पर कहता हूं। मैं टीम के लिए प्रार्थना करता हूं कि दर्शक उनके जुनून के रंग में रंगे रहें।"

करण ने इशारों में दी हिंट
अपनी पोस्ट में करण जौहर ने कहीं पर भी फिल्म का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने इस नोट को लिखने के लिए भगवा बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया है और नारंगी रंग के तीन दिल लिखकर अपनी पोस्ट का कैप्शन दिया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि करण अपनी पोस्ट में धर्मा की अगली फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के बारे में बात कर रहे हैं। जिसे डेब्यूडेंट डायरेक्टर करण त्यागी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज की जानी है। देशभक्ति के रंग में रंगी इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news