Friday, October 3, 2025

Karan Johar ने ट्रोल करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब, बीच शो में कर दिया अश्लील इशारा

- Advertisement -

Mumbai : Karan Johar का मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन चल रहा हैं. जो आये दिन विवादों पर रहता है. नए नए कॉन्ट्रोवर्सीज पर तूल देता रहता है, जिसकी वजह से करण जौहर अक्सर हेटर्स के निशाने पर रहते हैं. उनके चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आए कई सितारे की कही बातों को लेकर अक्सर ट्रोल होते हैं.

Karan Johar
                                                                Karan Johar

वही इस सीजन के पहले एपिसोड में बॉलीवुड की जमदार जोड़ी यानी दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह नजर आये थे. ये एपिसोड काफी मजेदार था लेकिन दीपिका के एक ब्यान पर उन्हें और रणबीर को काफी ट्रोल किया गया था और काफी मीम भी बने थे. अब करण ने ट्रोल करने वालों को मुँह तोड़ जवाब दिया है. हालहीं में आए नए एपिसोड में करण ने बताया की उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा हैं.

Karan Johar ने कहा हमारी वाहियात ट्रोलिंग हुई

शो में दीपिका ने कहा था कि कमिटमेंट से पहले तक वो रणवीर संग ओपन रिलेशनशिप में थीं, लेकिन वो दूसरे लोगों को भी एक्सप्लोर कर रही थीं. शो ऑन एयर होने के बाद दीपिका अपनी इन स्टेटमेंट्स पर काफी ट्रोल हुई थीं. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने दीपिका-रणवीर के हेटर्स को करारा जवाब दिया. करण ने कहा- मुझे लगता है कि दीपिका-रणवीर के साथ किया गया ये सबसे ईमानदार और दिल को छू लेने वाला एपिसोड था. लेकिन एपिसोड के बाद हमारी वाहियात ट्रोलिंग हुई. मैं ये बताना चाहता हूं कि उस एपिसोड पर आए लोगों के रिएक्शन पर मुझे बहुत गुस्सा आया था. मेरे लिए ये इस सीजन का बेस्ट एपिसोड था. वो दोनों बेहद ईमानदार थे. उन्होंने अपनी जिंदगी की कई बातें शेयर की थीं. लेकिन फिर लोग उनके बारे में नॉनसेंस बातें करने लगे.

ये भी देखें: Land Dispute में जबरदस्ती जमीन हथियाने पर जमकर चले लाठी डंडे

करण ने कहा ट्रोलिंग करने वालों को मैं ये कहना चाहता था-तुम्हें किसी दूसरे की पर्सनल लाइफ और शादी के बारे में पता ही क्या है? तू अपने घर पे देख ना…मैं उन्हें मिडिल फिंगर दिखाना चाहता था. उन्हें Shut Up बोलना चाहता था. वैसे ये पहली बार नहीं की करण ने अपने हटर्स को ऐसे ब्यान दिए है, कई बार उन्होंने ऐसे ब्यान दिए है जिस पर लोगों ने उन्हें बॉयकॉट भी किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news