Wednesday, January 28, 2026

Kaal Trighori Review: कमजोर दिल वाले अकेले न देखें ‘काल त्रिघोरी’, एक्टर्स ने बांधा समां

मनोरंजन डेस्क :  फिल्म काल त्रिघोरी Kaal Trighori एक हिंदी सुपरनेचुरल हॉरर-ड्रामा है, जिसका निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है। इसमें मुख्य भूमिका में अरबाज़ खान, आदित्य श्रीवास्तव, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता आदि हैं। यह कहानी एक रहस्यमयी हवेली (मंज़िल / आवास) एवं एक डरावनी गुड़िया (डॉल) के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल कहा जाता है कि ‘त्रिघोरी’ नामक रहस्य या शक्ति 100 साल के इंतज़ार के बाद जाग्रत हुई है। हवेली में एक प्रोफेसर (राजेश शर्मा) इस त्रिघोरी और गुड़िया-हवेली के इतिहास को जानता है। अरबाज़ खान द्वारा निभाया गया किरदार शुरू में इस पूरे मिथकीय और डरावने सेट-अप पर विश्वास नहीं करता, और गलती से उस भूतिया गुड़िया को पकड़ लेता है। कहानी में यह दिखाया गया है कि जब त्रिघोरी जाग्रत होती है, तो सिर्फ़ अँधेरा नहीं लौटता — इंसानों के अंदर छुपे राज़, भय, शक और असमंजस भी सामने आ जाते हैं।

Kaal Trighori –  हॉरर के साथ सस्पेंस और थ्रिलर भी

तकनीकि तौर पर फिल्म अच्छी है। दरअसल किसी भी हॉरर फिल्म में लाइटिंग और साउंड का काम सबसे अहम होता है। जो इस फिल्म में बढ़िया है। खास बात है कि फिल्म के डायरेक्टर नए हैं लेकिन काम देखकर ऐसा लगता ही नहीं है। फिल्म के कई शॉट्स एज थ्रिलर हैं। बैकग्राउंड स्कोर जिसे और अच्छे से आगे बढ़ाता है। फिल्म की एडिटिंग भी सही है लेकिन वो और बेहतर हो सकती थी। वैसे फिल्म सिर्फ हॉरर नहीं बल्कि सस्पेंस और थ्रिलर भी है। जैसे कहानी में अनुमान लगाने का-बहुत-मौका है — “असली दोषी कौन?”, “कहाँ क्या छुपा है?” आदि।

अरबाज खान की बेहतरीन एक्टिंग

सिनेमाई दुनिया में करीब 3 दशक बिता चुके अरबाज़ ख़ान का ये हॉरर डेब्यू है। फिल्म में अरबाज का काम अच्छा है, और वो हाव भाव के साथ आपको हर बार सुतंष्ट करते हैं। वहीं ऋतुपर्णा सेनगुप्ता भी जैसे हालात के हिसाब से बदलती हैं वो देखकर अच्छा लगता है। इन सभी के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे सहित हर एक एक्टर ने कैरेक्ट में जान डाली है।

इस फिल्म के निर्देशक हैं नितिन एन वैद्य. फिल्म के कलाकार हैं अरबाज़ ख़ान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे.  2 घंटे 39 मिनट की इस फिल्म को कुल मिलाकर चार स्टार्स मिले हैं अगर आपको हॉरर पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए ट्रीट है लेकिन अगर आप डरने वाले शख्स हैं तो किसी न किसी के साथ इस फिल्म को देखिएगा।

Latest news

Related news