Thursday, October 23, 2025

‘टू मच’ शो में करण जौहर का बयान सुन दंग रह गईं जान्हवी, काजोल-ट्विंकल ने लगाए ठहाके

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपने बेबाक अंदाज और मजेदार बातों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि सुनकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। हाल ही में करण अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जान्हवी कपूर भी प्राइम वीडियो के शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं, जहां उन्होंने भी अपनी निजी जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया।

‘मैंने 26 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी’
शो के दौरान एक मजेदार सेगमेंट 'ट्रूथ और लाए' में ट्विंकल ने करण से कहा कि वो कोई एक स्कैंडलस बात बताएं जो सबको चौंका दे। इस पर जाह्नवी कपूर ने भी उन्हें थोड़ा छेड़ते हुए कहा-  'एक सच और एक झूठ बताओ, हम अंदाजा लगाएंगे क्या सच है।' इसी के जवाब में करण ने कहा, 'मैंने अपनी वर्जिनिटी 26 साल की उम्र में खोई थी और मैं तुम्हारे परिवार के एक सदस्य के साथ इंटिमेट रहा हूं।'

जैसे ही करण ने ये कहा जाह्नवी हैरान रह गईं। इसके ठीक बाद करण ने हंसते हुए कहा कि वो मजाक कर रहे हैं। करण ने कहा, 'असल में मैंने 26 साल की उम्र में वर्जिनिटी खोई थी, लेकिन तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य के साथ कभी इंटिमेट नहीं रहा। हालांकि ख्याल ज़रूर आया था कुछ बार।' उनके इस जवाब पर वहां मौजूद सब हंस पड़े, लेकिन जाह्नवी तब भी सोच में ही नजर आईं।

‘फिजिकल अफेयर डील ब्रेकर नहीं’
इसी बातचीत के दौरान चर्चा पहुंची रिश्तों और शादी में वफादारी के मुद्दे पर। करण जौहर ने इस पर अपना नजरिया रखते हुए कहा, 'मैं नहीं मानता कि फिजिकल इंफिडेलिटी (शारीरिक तौर पर धोखा देना) कोई डील ब्रेकर है।' इस पर ट्विंकल ने भी मजाकिया लहजे में कहा, 'रात गई, बात गई' तो जाह्नवी तुरंत बोलीं, 'नहीं! बात जाती नहीं है। मेरे लिए तो ये बिल्कुल डील ब्रेकर है।'

ट्विंकल ने हंसते हुए कहा कि जाह्नवी अभी इस सोच के लिए थोड़ी छोटी हैं। वहीं करण ने एक बार फिर जोड़ा, 'कभी-कभी थंड लग जाती है, ऐसा हो जाता है। हर चीज पर इतना बड़ा तमाशा नहीं बनाना चाहिए।'

जाह्नवी और शिखर की बॉन्डिंग
शो में जाह्नवी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो इस वक्त शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं, जो किसी फिल्मी परिवार से नहीं बल्कि एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। दोनों अक्सर पारिवारिक समारोह और इवेंट्स में एक साथ नजर आते हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news