Sunday, May 11, 2025

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ‘द रॉयल्स’ को मिली ओटीटी रिलीज डेट

The Royals : भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर पहली बार किसी वेब सीरीज में रोमांस करते नजर आएंगे. यह पहली बार है जब दोनों की जोड़ी एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ नजर आएगी. वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ की आज ओटीटी रिलीज की घोषणा हो गई है, जिससे वेब सीरीज को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है.

The Royals की OTT Release की तारीख तय 

यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है, जो खस्ताहाल मोरपुर पैलेस पर आधारित है, जहां आर्थिक रूप से संघर्षरत शाही परिवार का सामना एक दृढ़ निश्चयी सीईओ, सोफिया शेखर से होता है.

नेटफ्लिक्स ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नए पोस्टर के साथ ‘द रॉयल्स’ की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है, जिससे प्रशंसक बेहद खुश हैं. नेटफ्लिक्स ने ईशान और भूमि की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस शानदार तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है. रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली नई सीरीज द रॉयल्स देखें, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’

द रॉयल्स एक शाही रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक ट्विस्ट है. यह शाही परिवार खिताबों से भरा हुआ है लेकिन खजाने से कंगाल है. जब कॉरपोरेट जगत की एक तेज-तर्रार सीईओ सोफिया शेखर उनके जीवन में एंट्री करती है, तो महल की किस्मत को ठीक करना उसका मिशन बन जाता है लेकिन मोरपुर के लाड़ले राजकुमार अविराज सिंह एक कहानी में एक नया मोड़ लेकर आते हैं.

‘द रॉयल्स’ की नेटफ्लिक्स पर 9 मई से स्ट्रीमिंग शुरू होगी. इसमें ईशान और भूमि के अलावा जीनत अमान, साक्षी तंवर,नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे,विहान सामत, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कलाकार नजर आएंगे. वेब सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने किया है. इसका लेखन नेहा वीना और निर्माण प्रीतीश नंदी ने किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news