Monday, December 23, 2024

  BigBoss 17 में Ayesha khan ने मुनव्वर की जिंदगी का खोला बड़ा राज

मुंबई :  BigBoss 17 में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है. आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई नई बातें सामने आती हैं. वहीं, अब एक बार फिर आयशा खान ने उन्हें एक्सपोज कर दिया है. पिछली बार नाज़िला सिताशी को धोखा देने का और ब्रेकअप की बात नेशनल टेलीविजन पर कही गई थी. अब मुनव्वर की एक्स वाइफ को लेकर खुलासा किया गया है. इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इतना ही नहीं, इस बार का नॉमिनेशन काफी धमाकेदार हुआ है. मुनव्वर फारुकी ने पर्सनल रीजन देते हुए Ayesha khan को नॉमिनेट कर दिया है.

Ayesha khan and Munawar Faruqui
                                                         Ayesha khan and Munawar Faruqui

 एक्स वाइफ को भी दिया था धोखा-Ayesha khan

नॉमिनेशन की बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आयशा ने मुनव्वर की जिंदगी का एक बड़ा राज खोल दिया है. इससे पहले मुनव्वर, बिग बाॅस के घर में अपनी एक्स वाइफ और बेटे को लेकर बातें कर चुके हैं. इस दौरान वे काफी इमोशनल भी नजर आए. वहीं अब आयशा ने खुलासा किया है कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी चीट किया था. नॉमिनेशन के बाद आयशा और मुनव्वर के बीच जमकर बहस होती है और अपना आपा खो बैठती हैं. आयशा ने घरवालों को बताया था कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था, वो भी नाजिला सिताशी के साथ मिलकर.

ये भी पढ़ें :Khesarilal Yadav की अपकमिंग फिल्म “रिश्ते” की शूटिंग का मुहूर्त, खेसारी लाल का दिखा अलग अंदाज़

आयशा ने कहा कि चीट वाली बात नाजिला ने उन्हें खुद बताई है, जब वे उनके घर आई थी. इस बात को सुनकर अंकिता लोखंडे ने यह सवाल किया कि अगर ऐसा है, तो उसकी एक्स वाइफ ने कभी कुछ बोला क्यों नहीं. इस पर आयशा कहती हैं कि इस आदमी ने उसको गांव ले जाकर ऐसी जगह फेंका है, जहां से वो कुछ नहीं कर सकती और अब तो उसकी दूसरी शादी भी हो गई है. आयशा ने बताया कि जब मुनव्वर अपनी एक्स वाइफ को चीट कर रहे थे, उस दौरान उनकी वाइफ का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

वीडियो कॉल पर भी वह रो रही थी ….

आयशा खान ने मुनव्वर की पोल खोलते हुए येभी कहा कि उसकी एक्स वाइफ वीडियो कॉल पर भी रो रही थी और मुनव्वर से पूछती थी कि आखिर वो नाजिला से क्यों बात कर रहे हैं, उसके साथ क्यों हैं. इस पर जवाब देने की जगह वे उनसे सवाल करते हैं कि आखिर वो नाजिला को क्यों फोन करती हैं. आयशा ने ये भी बताया कि उन्होंने मुनव्वर और उनकी पत्नी के वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग देखी, जो उन्हें नाजिला ने ही दिखाई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news