Thursday, November 13, 2025

‘हर हीरोइन से फ्लर्ट करते थे गोविंदा’– सुनीता का चौंकाने वाला बयान

- Advertisement -

मुंबई: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने कुछ दिन पहले काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने एकसाथ आकर इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। अब सुनीता सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के होस्टिंग वाले रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में पहुंचीं। यहां उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए गोविंदा के बारे में भी कई खुलासे किए। सुनीता ने बताया कि गोविंदा अपने वक्त की हर हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते थे।

सोनाली बेंद्रे के साथ गोविंदा ने नहीं किया फ्लर्ट
‘पति पत्नी और पंगा’ के आगामी एपिसोड में सुनीता आहूजा बतौर अतिथि नजर आएंगी। इस दौरान वो गोविंदा को लेकर भी कई किस्से साझा करेंगी। अब हालिया प्रोमो में पता चलता है कि शो में सुनीता ने काफी मस्ती भी की। इस दौरान सुनीता ने बताया कि गोविंदा उस वक्त में अपनी हर को-एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते थे। हालांकि, सुनीता ने बताया कि सोनाली बेंद्रे इकलौती ऐसी अभिनेत्री थीं जिन पर गोविंदा ने कभी अपना जादू नहीं चलाया और उनके साथ कभी भी फ्लर्ट नहीं किया। यह सुनकर सेट पर मौजूद हर कोई हैरान था। क्योंकि सोनाली बेंद्रे ने गोविंदा के साथ ही अपने करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म ‘आग’ दी थी।

सुनीता ने शो पर की मस्ती
शो में सुनीता का बेबाक अंदाज भी कई मौकों पर देखने को मिला। इस दौरान जब शो के होस्ट और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सुनीता के साथ डांस करने के लिए उन्हें खींचते हैं, तो सुनीता तुरंत ही कहती हैं कि मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है। मैं गोविंदा की बीवी नंबर 1 हूं। इसके अलावा एक मौके पर सुनीता कहती हैं कि क्या इस शो का नाम ‘पति पत्नी और पंगा’ तुम लोगों ने मेरे और गोविंदा के ऊपर ही रखा है। इसके बाद सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। इस दौरान सभी ने गोविंदा के गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर डांस भी किया।

पति पत्नी का रियलिटी चेक है शो
‘पति पत्नी और पंगा’ एक रियलिटी शो है, जहां पर मुनव्वर फारूकी और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में पति-पत्नियों का रियलिटी चेक होता है और हंसी-मजाक चलता रहता है। शो में पति-पत्नी की जोड़ियों के रूप में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार शामिल हैं। यह शो शनिवार-रविवार को कलर्स पर रात 9 बजे और जियो हॉटस्टार पर आता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news