Thursday, January 22, 2026

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)की थ्रिलर सीरीज सिटाडेल रीलीज के लिए तैयार.दमदार किरदार में दिखेंगी प्रियंका

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की जल्द ही स्क्रीन पर वापसी होने वाली है. इस बार प्रियंका चोपड़ा रुसो ब्रदर्श की स्पाई थ्रिलर सीरीज में नजर आयेंगी .हाल ही में इस सीरीज का  ट्रेलर लांच हुआ जिसे ग्लोबली पसंद किया गया.

priyanaka chopra

दमदार रोल में नजर आयेगी प्रिंयका चोपड़ा

स्पाई थ्रिलर होने के कारण ये कहानी एक्शन से भरपूर  है. इस बेव सीरीज में प्रियंका चोपड़ा एक पूर्व एजेंट का किरदार निभा रही है .प्रियंका चोपड़ा के साथ रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में हैं.स्पाई थ्रिलर सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन को इसमें एक पूर्व-एजेंट के रूप में दिखाया गया है जो एक खतरनाक अपराध सिंडिकेट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. पूर्व एजेंट के रोल में होने के कारण इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा मार-धाड़ और ढेर सारा एक्शन करती नजर आयेंगी . सीरीज में प्रियंका चोपड़ा नादिया सिंह का किरदार निभा रही हैं.

citadel priyanaka chopra

सिटाडेल की कहानी

सीरीज की कहानी एक शहर सिटाडेल की है, जो 8 साल पहले पूरी तरह से तबाह हो चुका था. यहां एक इंडिपेंडेट ग्लोबल स्पाई एजेंसी थी जो लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी लेकिन उसे मंटिकोर के लोग खत्म कर देते हैं . सिंडिकेट की तबाही के समय इस कहानी के नायक मेसन केन ( (रिचर्ड मैडन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा) अपने आप को बचाने में सफल हो जाते हैं.लेकिन यहां से जुड़ी सारे यादें भूल जाते हैं.. कहानी परत दर परत आगे बढ़ती है. कई जगह ट्वीस्ट एंड टर्न हैं.

28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम पर रीलीज होगी बेव सीरीज

चोपड़ा के फैन्स को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.इसे रुसो ब्रदर्स और शो रनर बेइल के बैनर तले बनाया गया है.ये बेव सीरीज बात समेत कई देशों में ओटीटी फ्लेटफार्म एमेजॉन प्राइम पर रीलीज होगी .इसे रुसो ब्रदर्श ने 6 एपिसोड में बनाया है.इस का पहला एपिसोड 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम पर रीलीज होगा. यहा एक साथ 2 एपिसोड रीजीज किये जायेंगे. पाकी के 4 एपिसोड 26 मई से हर हफ्ते रीलीज किया जायेंगे.

Latest news

Related news