Wednesday, December 10, 2025

Bigg Boss 19 का खिताब गौरव खन्ना के नाम, जनता ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

बिग बॉस 19 | सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें संस्करण का द एंड हो चुका है. टीवी की दुनिया के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना ने ये शो अपने नाम किया और अपने फैंस को खुश कर दिया. जहां एक तरफ गौरव के फैंस के बीच खुशी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ विनर को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्श्स आने भी शुरू हो गए हैं. कई दफा ऐसा देखने को मिला है कि बिग बॉस के विनर की अनाउंसमेंट के बाद कई तरह की डिबेट्स शुरू हो जाती हैं |

लोग विनर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आते हैं तो कुछ कंटेस्टेंट्स के फैंस ऐसे भी होते हैं जो अपने फेवरेट का पक्ष रखते दिखाई देते हैं. अब साल 2025 में यानी कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर उन्हें कैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं |

बिग बॉस 19 के विनर बनें गौरव खन्ना

3 महीने से ज्यादा समय तक शो में बने रहने के बाद गौरव खन्ना ने बिग बॉस के 19वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस ट्रॉफी को जीतने के बाद अनुपमा फेम एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 19 शो के दौरान कई सारे कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और अपने शानदार खेल से फैंस को खूब एंटरटेन भी किया. शो में सबसे ज्यादा विरोध झेलने वाली कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट इस शो की रनरअप रहीं. वहीं प्रणित मोरे के फैंस का दिल टूट गया क्योंकि वे शो के इतना करीब आकर ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके. बता रहे हैं कि गौरव के ट्रॉफी जीतने पर जनता के कैसे रिएक्शन्स आ रहे हैं |

सोशल मीडिया पर क्या कह रही है जनता?

गौरव की जीत पर लोगों के भर-भरकर रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक शख्स ने गौरव की जीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गौरव खन्ना को जीतता देख मैं काफी रो रहा हूं. वे पहले ऐसे विनर हैं जिनका शो जीतना सार्थक नजर आ रहा है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं. इसपर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा- कैरेक्टर सॉलिड, एनर्जी सॉलिड, गौरव खन्ना अलग लेवल पर थे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- गौरव खन्ना ने शो के दौरान कहा था कि गौरव खन्ना ट्रॉफी जीतेगा और फरहाना भट्ट ताली बजाएगी. शो के अंत में ऐसा ही देखने को मिला |

एक फैन ने गौरव के जीतने पर लिखा- मैं बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी खुश हूं. मैं दिनभर यही सोच रही थी कि कौन जीतेगा लेकिन फाइनली अब मेरे खुशी के आंसू निकल रहे हैं. एक सपोर्टर ने लिखा- गौरव इस ट्रॉफी के पूरी तरह से हकदार थे और मैं उन्हें विनर बनता देख काफी खुश महसूस कर रहा हूं |

विरोध में भी नजर आए कुछ लोग

ऐसा नहीं है कि गौरव खन्ना इस ट्रॉफी की रेस में सबकी पसंद थे. कुछ ऑडियंस ऐसी भी रही जिन्हें ऐसा लगता है कि गौरव खन्ना इस शो को जीतने के लायक नहीं थे. कई लोगों ने इसपर भी अपने पॉइंट्स रखे और बताया कि वे ऐसा क्यों सोचते हैं. एक शख्स ने लिखा- भले ही गौरव डिग्निफाइड हों लेकिन वे ट्रॉफी के हकदार नहीं थे. एक दूसरे शख्स ने लिखा- गौरव खन्ना बिग बॉस के इतिहास के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने कुछ भी ना करते हुए इस शो को अपने नाम कर लिया है. एक ने तो दीपिका कक्कड़ का नाम जोड़ते हुए कहा- सीजन 12 में दीपिका कक्कड़ और अब गौरव खन्ना ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने बिना कुछ किए ही शो अपने नाम कर लिया है. एक्टर को इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए 50 लाख रुपए भी इनाम में मिले हैं |

Latest news

Related news