Sunday, November 9, 2025

संघर्ष से स्टारडम तक: तब्बू का सफर, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड की ‘क्वीन ऑफ एक्सप्रेशंस’

- Advertisement -

मुंबई: आज तब्बू 54 साल की हो गई हैं। लेकिन 54 साल की उम्र मे भी वह सिंगल हैं। आखिर क्यों हैं तब्बू सिंगल। जानिए तब्बू के करियर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें….

तब्बू का जन्मदिन
आज 4 नवंबर को तब्बू अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। वह बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी गहरी और बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

तब्बू का बचपन
तब्बू का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता जमाल हाशमी और मां रिजवाना का तलाक हो गया था, इसलिए उन्हें अपनी मां और नाना-नानी ने पाला। उनकी बड़ी बहन फराह नाज भी अभिनेत्री हैं और वो अभिनेत्री शबाना आजमी की भतीजी हैं। बचपन से ही फिल्मों की दुनिया से जुड़ी रहीं, लेकिन पिता के छोड़ जाने से परिवार ने मुश्किलें झेलीं। फिर भी, तब्बू ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
 
तब्बू का करियर
तब्बू ने 1985 में देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' से डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान 1994 की 'विजयपथ' से मिली, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ काम किया और बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड जीता। उनके करियर की हाइलाइट्स में 'माचिस' शामिल है, जहां उन्होंने पंजाब की अशांति पर बनी फिल्म में शानदार रोल निभाया और पहला नेशनल अवॉर्ड जीता।

इसके बाद 'विरासत', 'चांदनी बार', 'मकबूल', 'चीनी कम' जैसी फिल्मों ने उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड और रिकॉर्ड पांच फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिलाए। वे कमर्शियल हिट्स जैसे 'हेरा फेरी', 'दृश्यम' सीरीज, 'गोलमाल अगेन' और 'भूल भुलैया 2' में भी चमकीं। हॉलीवुड में 'द नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' से नाम कमाया। 2011 में उन्हें पद्म श्री मिला। 

तब्बू की आने वाली फिल्में
तब्बू के पास कई अपकमिंग फिल्में हैं। जिसमें हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला भी शामिल है। इस फिल्म में तब्बू के अलावा अक्षय कुमार नजर आएंगे। यह फिल्म प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा तब्बू कथित तौर पर फिल्म 'दृश्यम 3' में नजर आएंगी। इस फिल्म में तब्बू के साथ अजय देवगन नजर आएंगे। यह थ्रिलर फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। 
 
तब्बू की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तब्बू की अनुमानित संपत्ति 22 करोड़ रुपये है। वे एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपये और मासिक 36 लाख रुपये है। मुंबई में उनका पहला फ्लैट 1999 में खरीदा, जो अब उनका घर है। हैदराबाद में बंगला और कई प्रॉपर्टीज हैं। गाड़ियों में तब्बू के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और फोर्ड मस्टांग जैसी लग्जरी कारें हैं।
 
अभी भी सिंगल क्यों हैं तब्बू?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने तब्बू ने कहा था कि सिंगल होना कोई बुरी बात नहीं, बल्कि खुशी रिश्ते से ज्यादा चीजों से आती है। बचपन में अजय देवगन और कजिन ने लड़कों को भगाया, इसलिए मजाक में वे कहती हैं, 'अगर सिंगल हूं तो अजय की वजह से।' 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news