मुंबई: बीते दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया। इसकी वजह है पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी', जिसने रिलीज के पहले दिन ही सारे आंकड़े फेल कर दिए। थिएटर्स में अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, वहीं 'मिराय' ने भी मेकर्स को निराश किया। इसके अलावा अन्य फिल्में भी कमाई के मामले में फीकी पड़ती नजर आईं। चलिए जानते हैं गुरुवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ।
दे कॉल हिम ओजी
साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार कलेक्शन करते हुए 70.75 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म ने कई रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है। फिल्म ने अभी तक कुल बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ‘दे कॉल हिम ओजी’ का निर्देशन सुजीत ने किया है। वहीं फिल्म में इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने बीते दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.64 करोड़ रुपये कमाए। वहीं इसने बुधवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'जॉली एलएलबी 3' ने अभी तक एक हफ्ते में 73.64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
मिराय
साउथ एक्टर तेजा सज्जा की ‘मिराय’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। ये फिल्म अब लाखों में सिमटती नजर आ रही हैं। फिल्म ने गुरुवार को मात्र 36 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'मिराय' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 84.41 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में तेज सज्जा के अलावा मांचू मनोज भी मौजूद हैं, जो खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
डेमन स्लेयर
जापानी एनिमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने गुरुवार को 80 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 88 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 65.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
लोका चैप्टर 1
कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने गुरुवार को 70 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘लोका चैप्टर 1’ ने 29 दिनों में कुल 142 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।