Sunday, July 6, 2025

ओरी और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR, वैष्णो देवी इलाके में शराब पीने का आरोप

- Advertisement -

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी बुरा फंस गए हैं। ओरी और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर पुलिस एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, ओरी के खिलाफ वैष्णो देवी के पास कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। सोमवार को बताया कि राज्य पुलिस ने कटरा में प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। 

ओरी समेत 8 के खिलाफ FIR दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, ओरी अपने 7 दोस्तों के साथ कटरा गए थे और एक होटल में ठहरे थे। उनके साथ एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्जामास्किना भी शामिल थीं। कटरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर (संख्या 72/25) दर्ज की गई है, जिसमें ओरी दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अर्जामास्किना को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

ओरी को भेजा जाएगा नोटिस
रियासी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है। ओरी सहित सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले खासकर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने पर सख्ती से निपटा जाएगा।"

क्या था पूरा मामला?
ओरी समेत 8 के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। कटरा में कॉटेज सूट क्षेत्र जहां ओरी और उनके ग्रुप ने कथित तौर पर शराब पिया था, जबकि उस जगह पर मांसाहारी खाना और शराब के खिलाफ सख्त नियम हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक वैष्णो देवी मंदिर के पास है।

कौन हैं ओरी?
ओरी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज कुंदनलाल अवत्रामणि के बेटे और एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं जो बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करने को लेकर सुर्खियों में आए थे। वह जाह्नवी कपूर और अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन के बेस्ट फ्रेंड हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और वह अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news