Wednesday, January 28, 2026

मशहूर अभिनेता देव सिंह और ऋचा दीक्षित स्टारर फिल्म ‘दशहरा’ की शूटिंग हो रही है लखनऊ में

मनोरंजन डेस्क ;  लखनऊ में इन दिनों भोजपुरी फिल्म “दशहरा” की शूटिंग जोरों पर है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता देव सिंह  Dev Singh  नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ऋचा दीक्षित हैं, जो उनके अपोजिट नजर आएंगी। देव और ऋचा की जोड़ी पर्दे पर बेहद शानदार लग रही है, जिसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म में देव सिंह के अभिनय को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच काफी चर्चाएं हैं। देव सिंह के साथ संजय पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में खलनायक के रूप में दिखाई देंगे।

Dev Singh – फिल्म का किरदार मेरे लिए खास

देव सिंह ने फिल्म “दशहरा” को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। मैंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन “दशहरा” की कहानी और इसमें मेरे किरदार में जो शेड्स हैं, वह इसे बाकियों से अलग बनाते हैं। यह रोल एक एक्टर के तौर पर मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर देता है। स्क्रिप्ट में इतने गहरे दृश्य और संवाद हैं कि मैं खुद को इस भूमिका में पूरी तरह समर्पित कर सका।”

देव ने आगे कहा, “मैं हमेशा स्क्रिप्ट में अपने किरदार के कुछ खास सीन खोजता हूं, लेकिन “दशहरा” में तो ऐसा लगा जैसे पूरी कहानी में मेरे किरदार के नए-नए आयाम सामने आते हैं। यह मेरे लिए न केवल चुनौतीपूर्ण रहा है, बल्कि बेहद संतोषजनक भी। मुझे यकीन है कि दर्शकों को फिल्म का संदेश और मेरा अभिनय पसंद आएगा।” देव सिंह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी और एक नई सोच पैदा करेगी।

निर्देशक हैं विजय प्रकाश मौर्य

फिल्म “दशहरा” का निर्देशन विजय प्रकाश मौर्य कर रहे हैं, जो इसे अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं। निर्देशक मौर्य ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें लीड रोल के लिए देव सिंह के अलावा कोई और नहीं सूझा। देव के अभिनय के प्रति उनके समर्पण और उनकी अदाकारी ने निर्देशक को इस कास्टिंग के लिए प्रेरित किया। निर्देशक ने कहा, “देव और ऋचा जब एक साथ अभिनय करते हैं, तो दोनों की केमिस्ट्री बहुत नेचुरल लगती है। इसीलिए मैंने इस फिल्म में उन्हें कास्ट किया।”

Dev Singh का किरदार रोचक

फिल्म “दशहरा” में देव सिंह का किरदार कई अनोखे रंगों और शेड्स से भरा हुआ है, जिसे लेकर देव भी बेहद उत्साहित हैं। देव का कहना है कि वे स्क्रिप्ट में हमेशा कुछ खास सीन की तलाश में रहते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार को एक नया आयाम मिला है। देव सिंह की अभिनय प्रतिभा और उनके दमदार संवाद इस फिल्म में दर्शकों को बांधे रखेंगे। फिल्म की स्क्रीनप्ले और संवाद संजय महतो ने लिखे हैं और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शेख अहमद बबलू ने की है।

फिल्म “दशहरा” के निर्माता अमरेंद्र कुशवाह हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को लखनऊ की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माने का निर्णय लिया है। निर्देशक विजय प्रकाश मौर्य के अनुसार, इस फिल्म की कहानी न केवल मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि इसके संदेश में भी गहराई है – अपने अंदर के रावण का नाश करना ही सच्चा दशहरा है।

Latest news

Related news