Monday, November 17, 2025

‘OG’ को लेकर इमरान हाशमी का बड़ा इशारा, आवरग्लास फोटो ने बढ़ाई उत्सुकता

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' में नजर आने वाले हैं। पवन कल्याण की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'OG' को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। इस फिल्म को लेकर इमरान ने एक खास जानकारी देकर प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।

'OG' को लेकर दी अहम जानकारी
इमरान हाशमी ने अपने एक्स अकाउंट पर आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म 'TheyCallHimOG' को लेकर एक खास जानकारी दी है। इमरान ने 'OG' की एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक हाथ दिखाई दे रहा है, जिस पर सुनहरे रंग की घड़ी दिखाई दे रही है और साथ ही उस हाथ ने आवरग्लास पकड़ा हुआ है। इस खास तस्वीर के साथ नीचे फिल्म का नाम लिखा है – 'They Call Him OG' इस रहस्यमयी तस्वीर के साथ इमरान ने लिखा कि आज 2 सितंबर शाम ठीक 4:05pm पर फिल्म 'ओजी' के बारे में कुछ खास सामने आएगा।

फिल्म 'OG' के बारे में
फिल्म 'They Call Him OG' में पवन कल्याण के अलावा प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आ सकत हैं। फिल्म में पवन, इमरान और प्रियंका के अलावा अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, हरीश
उथमन, प्रकाश राज, शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन दे तैयार किया है। यह फिल्म सितंबर 2025 में रिलीज हो सकती है।

फैंस के कमेंट्स
इमरान हाशमी की आगमी फिल्म 'OG' की इस खास पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर अपनी राय पेश की है। एक फैन ने लिखा, 'एक सिंगल मैं पोस्टर इमरान हाशमी का तो हम सब डिजर्व करते हैं', एक फैन ने लिखा, 'वह ओजी है', एक और फैन ने लिखा, 'इमरान भाई इंतजार कर रहे हैं', एक और फैन ने लिखा, 'पावर स्टार पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म, जिसे वे ओजी कहते हैं, निश्चित रूप से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news