Thursday, August 7, 2025

क्या मलाइका की वजह से हुआ अरबाज-जॉर्जिया का ब्रेकअप? Giorgia Andriani ने बताई असली वजह

- Advertisement -

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक होने के बाद अरबाज खान की जिंदगी में मॉडल Giorgia Andriani की एंट्री हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट किया. अरबाज और जॉर्जिया के बीच बॉन्डिंग को देख हर किसी को लगने लगा कि कपल जल्द ही शादी करेंगे. दोनों को अक्सर इवेंट्स में साथ देखा जाता था. लेकिन पिछले कई महीनों से खबर आ रही थी कि दोनों अलग हो गए हैं, कई लोगों का मानना है कि अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा का इस ब्रेकअप से लेना-देना हो सकता है.

Giorgia Andriani and Arbaz khan
                                Giorgia Andriani and Arbaz khan

लेकिन अब खुद जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया कि वह और अरबाज अब रिलेशनशिप में नहीं हैं. ऐसे में अब जॉर्जिया ने बताया कि आखिर ब्रेकअप की असली वजह क्या थी. कुछ अटकलें यह भी लगाई गई कि मलाइका अरोड़ा की वजह से जॉर्जिया और अरबाज खान का ब्रेकअप हुआ है. लेकिन अब जॉर्जिया ने इसके पीछे की सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि, ”मलाइका की तरफ से हमारे रिलेशनशिप में किसी भी तरह की कोई इंटरफेयरेंस नहीं थी. हमारे अलग होने के पीछे उनका कोई कारण नहीं था.”

Giorgia Andriani ने ब्रेकअप की असली वजह बताई

इसके साथ ही जॉर्जिया ने ब्रेकअप होने की असली वजह बताते हुए कहा, ‘एक रिश्ते में, मैं समान हितों को महत्व देती हूं, लेकिन दुख की बात है कि हमारे बीच कोई म्युचल इंट्रेस्ट नहीं था, जो हमारे रिश्ते के लिए फेवर में हो. मुझे ट्रैवल करना बेहद ही पसंद है. अगर मैं फ्री हूं और मैंने सोचा है कि मुझे कहीं जाना है, तो मैं जाऊंगी ही. ‘उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता था जब वो मेरी पसंद की चीजों को पसंद नहीं करते थे. हम दोनों की पसंद बिल्कुल भी एक जैसी नहीं थी. अरबाज को बैठकर फिल्में और डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है. मैं बहुत अलग हूं, मैं बैठ नहीं सकती. इन चीजों की वजह से हमारे रिश्ते में दिक्कतें आनी शुरू हो गई थी.’

ये भी देखे :Lakhisarai Account Fraud: सीएसपी संचालक ने खाताधारियों के अकाउंट से उड़या 1 करोड़, हुआ…

जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी उनकी अरबाज खान से दोस्ती है. वह भले ही अलग हो गई हैं लेकिन आज भी उन्हें मिस करती हैं.  लेकिन अब जॉर्जिया अब कभी भी इस रिश्ते को रखना नहीं चाहती. क्योंकि वह अब अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, ताकि उन्हें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के नाम से ना पहचाना जाए.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news