Thursday, November 13, 2025

धर्मेंद्र का फैमिली ट्री: 2 शादियां, 6 बच्चे और 13 नाती-पोते, जानिए कौन हैं देओल परिवार के सदस्य

- Advertisement -

Dharmendra Family Tree: हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की कल तबियत बिगड़ गई था. लेकिन अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है. 90 वर्षीय यह सुपरस्टार न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि एक दमदार परिवार के मुखिया भी हैं, जिसकी जड़ें तीन पीढ़ियों तक फैली हुई हैं.

धर्मेंद्र का फैमिली ट्री
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. बचपन से ही उन्हें अभिनय में रुची थी. इसके बाद उन्होंने अपना शानदार करियर इसी काम में बनाया. धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से अपनी पहली शादी की थी, उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी. इस शादी से उनके चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) हुए. इसके बाद साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं.

धर्मेंद्र के बेटे-बेटियां
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें ‘गदर’, ‘घायल’, ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों से जाना जाता है. धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी फिल्मों में अपना करियर बनाया. ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘रेस 3’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.

धर्मेंद्र की कुल चार बेटियां है. पहली पत्नी से विजेता और अजीता देओल फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन अक्सर परिवारिक आयोजनों में नजर आती हैं. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां है. उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. वहीं, अहाना देओल ने फिल्मों से दूरी बनाई.

धर्मेंद्र के ग्रैंडचिल्ड्रन
रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र के बच्चों से उन्हें कुल 13 ग्रैंडचिल्ड्रन हैं, जो परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. करण देओल और राजवीर देओल जैसे उनके पोते पहले ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news