Monday, August 4, 2025

Deepika और Ranveer ट्रेंडिंग में, लगातार हो रहे हैं धमाकेदार खुलासे

- Advertisement -

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Deepika और Ranbir की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है फंस उनके बारे में अलग अलग चीजे बोली जा रही है. पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण Deepika काफी विथ करन के ट्रेंडिंग पर है। कॉफी विथ करन के आंठवे सीजन के पहले ही एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को खुलासो से दंग कर दिया. दीपिका Deepika और रणवीर दोनों ने ही इस शो पर कुछ ऐसा बोला की परफेक्ट कपल वाली इमेज इनकी अब बेकार होती नज़र आ रही है.

कॉफ़ी विथ करन 8 में दीपिका पादुकोण ने बोला

दीपिका पादुकोण ने बताया कैसे रणवीर सिंह से रिलेशन के बाद भी वो दूसरे लड़को को डेट करती थी, और रणवीर भी इन मामलो में कम नहीं है वो भी अपनी ज़िन्दगी की साड़ी लड़कियों के लिए सैम डायलाग मारते है फिर चाहे सामने कोई भी लड़की हो. शादी के बाद पहली बार कॉफ़ी विथ करन के शो पर पहुँचे रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए वही लाइन कहि जो कभी अनुष्का शर्मा के लिए बोली थी. इतना ही नहीं शो में रणवीर ने नया खुलासा किया कि 2015 में उन्होंने सीक्रेट एंगेजमेंट कर ली थी.दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार विन डीजल संग फ्लर्ट करती नज़र आ रही है.

Deepika padukon and ranbir singh
                    Deepika padukone and ranbir singh

इतना ही नहीं पहले से एंगेज्ड दीपिका इंटरव्यू में बता रही हैं कि वो विन डीजल के साथ बच्चे करना चाहती हैं. दीपिका का 2017 का ये वीडियो देख फैंस हैरान हो रहे हैं. वीडियो Ellen DeGeneres Show का है. वायरल क्लिप में ऐलन एक्ट्रेस को उनकी विन संग कोजी फोटो दिखाकर पूछती हैं, क्या उन दोनों के बीच रोमांस चल रहा है? जवाब में दीपिका ने कहा था- बिना धुएं के आग नहीं होती, लेकिन ये सब मेरे दिमाग में है. मैं दिमाग में सोचती हूं इसके बारे में.
ऐसा कुछ मुझे लगता है हम (दीपिका-विन डीजल) साथ हैं, हमारी साथ में बहुत अच्छी केमिस्ट्री है. हम साथ रहते हैं और हमारे प्यारे बच्चे हैं. लेकिन ये सब बातें मेरे दिमाग में है.

दीपिका का यह पुराना वीडियो फैंस के होश उड़ा रहा है. उनका कहना है कि कैसे रणवीर संग सगाई के 2 साल बाद दीपिका इन बातों को बोल सकती है. हालांकि दीपिका ने ये सब मजाक में कहा था, लेकिन लोगों ने एक्ट्रेस के बयान को काफी सीरियसली ले लिया है. दीपिका पादुकोण को अब ट्रोल किया जा रहा है।

दीपिका और विन ने फिल्म xXx Return of Xander Cage में साथ काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका बहुत जल्द हह्रितिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म में नज़र आएंगी। रणवीर सिंह सिंघम वन्स अगेन में अजय और अक्षय के साथ एक्शन करते हुए नज़र आएंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news