Thursday, August 7, 2025

‘छावा’ की कमाई में गिरावट, तीसरे मंडे को मंदी; 18वें दिन पहली बार सिंगल डिजीट में कमाई

- Advertisement -

Chhaava’ box office collection :  विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और इसी के साथ इसने खूब कमाई भी कर ली है. ये फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक की तीसरे वीकेंड पर भी इसने छप्परफाड़ कमाई की . चलिए यहां जानते हैं तीसरे मंडे को यानी 18वें दिन ‘छावा’ ने कितना कलेक्शन किया है?

Chhaava’ box office collection : ‘छावा’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
वीर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शानदार है.वैसे ‘छावा’ ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी बंपर कमाई के साथ साबित कर दिया था कि ये लंबी रेस का घोड़ा है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है. ‘छावा’ हर दिन बमफाड़ कमाई कर रही है और तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. हालांकि रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को पहली बार इस फिल्म ने सिंगल डिजीट में कलेक्शन किया है लेकिन ये 500 करोड़ी बनने से इंचभर दूर रह गई है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था

फिर इसने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की.

  • दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ का कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये रहा.
  • इसके बाद 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • 16वें दिन फिल्म ने 22 करोड का कारोबार किया.
  • 17वें दिन ‘छावा’ की कमाई 22 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 18वें दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘छावा’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 467.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘छावा’ ने 18वें दिन भी इन फिल्मों को चटाई धूल
‘छावा’ की कमाई में तीसरे सोमवार गिरावट दर्ज की गई है और इसने अपनी रिलीज के बाद पहली बार 10 करोड़ से कम कमाई की है बावजूद इसके ‘छावा’ ने तीसरे मंडे को भी कई फिल्मों को धूल चटा दी और 18वें दिन 8.5 करोड़ की कमाई के साथ  7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. छावा ने जिन फिल्मों को 18वें दिन मात दी है उनमें ये शामिल हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news