Film Bad News : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की आने वाली कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म बैडन्यूज Film Bad News का ट्रेलर और गाने रिलीज हुआ था, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई और लोगों ने ट्रेलर को खूब पसंद भी किया.ये फिल्म 18 जुलाई को पैन इंडिया रीलीज हो रही है. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में जिन रोमांटिक और बोल्ड सीन को देख दर्शक रोमांचित हो रहे थे, उनमें कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है.सेंसर बोर्ड ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलग अलग जगहो पर किये गये लगभग 27 सेकेंड के किसिंग सीन को हटा कर फिल्म को रीलीज के लिए पास किया है.

Film Bad News पर तीन जगह पर लगे कट
खबरों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने किसी ऑडियो पर कट नहीं लगाया है. फिल्म में इंटीमेट किसिंग सीन को सेंसर बोर्ड ने सेंसर कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीन किसिंग सीन में एक सीन 9 सेकेंड का , दूसरा 10 सेकेंड का और तीसरा सीन 8 सेकेंड का था, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है. दिलचस्प बात यह है कि सेंसर बोर्ड ने कट लिस्ट में लिप-लॉक के सीन में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रीलीज के ठीक पहले निर्माता इन सीन्स को कैसे एडिट करते हैं.

गुड न्यूज का सिक्वल है फिल्म बै़ड न्यूज
पिछले साल रीलीज हुई फिल्म एनमिल के बाद तृप्ति डिमरी बॉलिवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं. उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं, इनमें से सबसे ज्यादा लोगों को जिसका इंतजार है वो है बैड न्यूज….ये फिल्म 2019 की हिट फिल्म गुड न्यूज का सीक्वल है, जिसमें करीना कपूर , अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, और कियारा आडवाणी ने काम किया था. अब इसी फिल्म वहीं बैड न्यूज़ में पूरी स्टारकास्ट नई है. इस फिल्म में विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ नजर आएंगे.