मुंबई: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला के पास हुए एक कार धमाके के बाद पूरे देश में गहमागहमी बढ़ गई है। इस धमाके में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब इस दर्दनाक हादसे पर सिनेमा जगत के भी कई सितारों ने दुख जताते हुए, हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों व पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
अल्लू अर्जुन ने प्रकट की संवेदनाएं
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी दिल्ली हादसे पर दुख जताया है। अपने एक्स अकाउंट पर एक्टर ने लिखा, 'दिल्ली के लाल किले के पास हुई दुखद घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं कामना करता हूं कि एक बार फिर शांति स्थापित हो।'
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने जताया दुख
अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी दिल्ली धमाकों को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया, 'दिल्ली धमाके में अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं। ऐसी मुश्किल की घड़ी में हम उनके साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रकट की संवेदनाएं
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हादसे में हुए प्रभावितों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘लाल किला विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं। दिल्ली, मजबूत रहो और सुरक्षित रहो।’
ब्लास्ट की खबर सुन टूट गए राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव विस्फोट की खबर सुनकर टूट गए। राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हादसे से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। इसमें हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति दुख और संवेदनाएं प्रकट की गई हैं। इसके अलावा राजकुमार राव ने एक और स्टोरी शेयर की है, इसमें उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी बनाया है।
करण जौहर ने जताया दुख
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए संवेदनाएं प्रकट की हैं। करण ने अपनी स्टोरी पर लिखा, ‘दिल्ली हादसे में जिन्होंने अपनी जान गंवाई और जो इससे प्रभावित हुए, उनके प्रति मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। सुरक्षित रहें और ऐसे वक्त में सतर्कता बरतें।’
हुमा का टूटा दिल
अभिनेत्री हुमा करैशी ने भी इस मामले से जुड़ी एक पोस्ट को अपनी स्टोरी पर साझा करते हुए दिल टूटने वाला इमोजी बनाया है।
रवीना-रिद्धिमा समेत ये सितारे भी जता चुके दुख
इसके अलावा इस हादसे पर इससे पहले अभिनेत्री रवीना टंडन, तमिल सुपरस्टार थलापति विजय और उनकी पार्टी टीवीके, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर और विनीत कुमार समेत कई सितारों ने कल ही अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जबकि अभिनेता सोनू सूद, ईशान खट्टर और निम्रत कौर जैसे सितारों ने भी इस हादसे में जान गंवाने वालों और प्रभावित होने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की थीं।
मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 के पास हुआ धमाका
सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास यह धमाका हुआ था। धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 के बीच ट्रैफिक सिग्नल के पास एक हुंडई i20 कार में हुआ। इस धमाके बाद बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। इस भीषण विस्फोट में अब तक दस लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

