Thursday, January 22, 2026

BiggBoss 17 : एक्स कंटेस्टेंट ने इंटिमेसी को लेकर राज़ किये बेपर्दा ,कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट्स का किया खुलासा

Bigg Boss का घर बोले तो विवादों का पिटारा, जहाँ कभी लड़ाई कभी दोस्ती तो कभी रोमांस दिखता है. लेकिन कई बार बिग बॉस से ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं जिन्हे बच्चे तो क्या बड़े तक देखकर शर्मा जाते हैं. जी हाँ BiggBoss में कई बार शो के कंटेस्टेंट  खुलेआम Kiss करते नज़र आते हैं तो कभी कम्बल में जंबल करते नज़र आते हैं. लेकिन क्या ये सब हकीकत में होता है या ये सिर्फ शो की TRP बढ़ाने का कोई स्टंट है ? तो अब इसका राज़ अब खुल गया है. ये राज भी किसी और ने नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट रह चुके नवाेद ने इंटिमेसी सीन को लेकर कुछ ऐसे राज़ बेपर्दा किये हैं जिन्हे जानकार आप भी हैरान रह जायेंगे.

Bigg Boss
                                                                     Bigg Boss

BiggBoss में इंटीमेट सीन -सच या फेक?

बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच इंटीमेसी हमेशा से देखी गई है. हाल ही में समर्थ जुरेल-ईशा के बीच कई बार इंटिमेट मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल होते नज़र आये जिनपर काफी बवाल भी मचा. कई बार आधी रात को कंबल में कपल्स का रोमांस भी कैमरे पर कैद हुआ है. नावेद ने हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में नावेद ने बिग बॉस हाउस और उसमें रहने वाले कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट्स खोले हैं. कपल्स के बीच होने वाले रोमांस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है. सिद्धार्थ ने नावेद को एक फोटो दिखाई. जिसमें वो ईशा संग एक बेड पर बैठे हैं. वहीं दूसरे बेड पर कंबल के अंदर मूवमेंट हो रही है.

शो में सनसनी बढ़ाने के लिए होते हैं ऐसे दृश्य

सिद्धार्थ कनन ने नावेद से पूछा- यूजर्स ये फोटो देख सवाल पूछ रहे हैं क्या कंबल के अंदर सेक्स हो रहा है? जवाब में नावेद ने कहा- ये शायद जिगना हैं. वो अपने पैरों को ऊपर नीचे कर रही हैं. वो अक्सर ऐसा करती हैं. मैं उन्हें स्पाइसी टीका मसाला भी कहता हूं. ये एक प्रैंक है और कुछ नहीं. नावेद बोले- मैं ईमानदारी से ये भी कहना चाहूंगा कि मकान नंबर 1 में लगातार ईशा और समर्थ कंबल के अंदर कुछ तो करते थे. अक्सर कंबल के अंदर मूवमेंट होती देखी गई है.
मैंने अंकिता को भी इसके बारे में बताया था. कंबल के अंदर कुछ तो होता होगा. पता नहीं क्या हो रहा था. इस दौरान वो हंसते हुए कहने लगे शायद वो योगा कर रहे होंगे. नावेद बीते एपिसोड में शो से बाहर हो चुके हैं. उनकी घर में अंकिता, अभिषेक, जिगना, खानजादी से अच्छी बनती थी.

Latest news

Related news