BiggBoss 19 : टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर लौटने के लिए तैयार है। इस बार इसका 19वां सीजन होगा, जो 24 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। बाद में इसे कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा।
BiggBoss 19 : सलमान खान पूरे सीजन में नहीं रहेंगे होस्ट
इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सलमान खान पूरे सीजन शो को होस्ट नहीं करेंगे। वह केवल पहले कुछ हफ्तों तक नजर आएंगे और फिर बीच-बीच में एपिसोड्स में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अलग-अलग चरणों में शो को होस्ट कर सकते हैं।
अब तक का सबसे लंबा सीजन
‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चा है कि यह अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जो लगभग 5 महीने तक चलेगा।
नए कंटेस्टेंट्स और फ्रेश फॉर्मेट
इस बार शो में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स होंगे। गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अप्रोच किया गया है. फॉर्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पहले ओटीटी फिर टीवी
इस सीजन को पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा, उसके बाद टीवी पर आएगा. यानी दर्शकों को इस बार एपिसोड्स पहले मोबाइल पर और बाद में टीवी पर देखने को मिलेंगे.
कंटेस्टेंट को लेकर नहीं अभी पुख्ता जानकारी, यूएई का एआई रोबोट भी ले सकता है हिस्सा
हालांकि, अभी तक शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. कई हस्तियों के नामों की चर्चा हुई, लेकिन अभी तक किसी की भी पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. इसलिए कौन होगा कौन नहीं, इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस बार शो में यूएई का एआई रोबोट भी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस एआई रोबोट का नाम ‘हबूबू’ बताया जा रहा है. अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब बिग बॉस के शो में कोई रोबोट हिस्सा लेगा. हालांकि, अभी तक इसको लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.