Thursday, January 22, 2026

Bigg Boss 17: फिनाले से पहले ही इस कंटेस्टेंट के सिर फिक्स हुआ ताज, प्रोमो वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bigg Boss 17 सलमान खान होस्टे शो बिगबॉस 17 को जल्द ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा. यह शो ग्रैंड फिनाले एपिसोड से कुछ ही घंटों की दूरी पर है. पांच कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिल रही है. सभी अपने चहेते सितारों को जिताने के लिए जमकर वोट्स कर रहे हैं. ऐसे में रविवार यानी 28 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले की जमकर तैयारी चल रही है.

Bigg Boss 17
                                                            Bigg Boss 17

ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट के जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा. हाल हीं में एक प्रोमो आया है, जिसमें दिखाया गया की में पूजा भट्ट, करण कुंद्रा और अंकिता लोखंडे के दोस्त आएंगे. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने शो में पहुंचेंगे. पूजा भट्ट को देखते ही मन्नारा के चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है.

Bigg Boss 17: ‘मैंने आपके यहां पर क्राउन को फिक्स किया-पूजा भट्ट

इस प्रोमो में पूजा भट्ट की एंट्री बिग बॉस के घर में होते दिखाया गया है. पूजा जैसे ही मन्नारा से मिलती हैं, वो उन्हें गले से लगा लेती हैं. इसके बाद पूजा भट्ट, मन्नारा से कहती हैं, ‘मैंने आपके यहां पर क्राउन को फिक्स किया है. बहुत सारी नेगेटिविटी आपके रास्ते आई, आप जितना अपने बारे में सोचती हैं उससे ज्यादा स्ट्रांग हो.’ करण कुंद्रा, मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट के लिए आएंगे. वह कॉमेडियन की तारीफ करते हुए कहते हैं, ”गलतियां हो गई, माफी मांग ली, हम सभी इंसान हैं और सबसे गलतियां होती हैं. बड़े-बड़ों से होती हैं. तुम्हारी जर्नी शानदार रही है.’ इसी एपिसोड में अंकिता लोखंडे की दोस्त भी आएंगी. वह ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस को इमोशनल सपोर्ट देते हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए मुँह ढककर क्यों पहुंचे Anupam Kher

पूजा भट्ट के मनारा को सपोर्ट करने पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है. एक ने लिखा, ‘मुनव्वर जीतेगा, पूजा भट्ट से कुछ न होगा.’ एक ने कहा, ‘पूजा भट्ट यहां भी नेपोटिज्म को सपोर्ट करते हुए.’ आपको बता दें की ग्रैंड फिनाले एपिसोड रविवार शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद सलमान खान विनर के नाम की घोषणा करेंगे.

 

Latest news

Related news