Tuesday, October 7, 2025

बिग बॉस में घमासान: कीचड़ उछाल ड्रामा के बाद 6 कंटेस्टेंट्स पर लटकी एविक्शन की तलवार

- Advertisement -

मुंबई: 'बिग बॉस 19' का घर अब पूरी तरह रणभूमि बन चुका है। हर दिन कोई न कोई झगड़ा, कोई गठजोड़ और कोई नई चाल इस सीजन को और दिलचस्प बना रही है। लेकिन इस बार आपस में टकराईं तान्या और फरहाना, जिनमें अब तक दोस्ती नजर आई है। मेकर्स की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में दोनों के बीच बहस हो रही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

डिनर टेबल पर ‘तू-तू मैं-मैं’
बात की शुरुआत साधारण सी डिनर टेबल बातचीत से हुई। फरहाना ने बात शुरू की तान्या को ताना मारते हुए कि कुछ लोगों की आदत होती है जिदंगी भर जताते हैं, तो तान्या ने गुस्से में पलटकर जवाब दे दिया- 'मैंने तुम्हें कुछ नहीं कहा, एहसान फरामोश शब्द मेरी जुबान में नहीं है।' यह सुनते ही फरहाना का पारा चढ़ गया। उन्होंने तीखे लहजे में कहा – 'तुम गालियां नहीं देतीं, इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे शब्द सही हैं।' इसके बाद देखते ही देखते ही दोनों के बीच मुद्दा काफी गरमा गया और तान्या वहां से उठकर चली गईं। 

बीच में उतरे जीशान
लड़ाई बढ़ती देख जीशान कादरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और भड़क गया। जीशान ने फरहाना से कहा कि उन्हें हमेशा लगता है वो कभी गलत नहीं हो सकतीं। इस पर फरहाना आगबबूला हो गईं और बोलीं- 'आप इसके चमचे क्यों बन रहे हैं?' जीशान ने भी पलटवार करते हुए कहा- 'तू भी तो नेहल की चमची बनती रहती है।' यह सुनते ही माहौल और बिगड़ गया। बाकी घरवाले भी इस झगड़े को रोकने की कोशिश करते दिखे, लेकिन तान्या और फरहाना के बीच की दरार अब गहरी हो चुकी थी।

मृदुल तिवारी का फूटा गुस्सा
इस कैटफाइट के अलावा एक और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा जब मृदुल तिवारी पहली बार इतने गुस्से में दिखाई दिए। नॉमिनेशन टास्क के दौरान उन्होंने तान्या पर भड़कते हुए कहा कि वो हमेशा सिंपैथी कार्ड खेलती है। दूसरी तरफ अमाल और अशनूर के बीच भी तीखी बहस हुई, जबकि नीलम और गौरव खन्ना टास्क को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए।

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स को घरवालों द्वारा नॉमिनेट किया गया है वो हैं- नीलम गिरी, जीशान, बसीर, अशनूर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी। अब इन 6 कंटेस्टेंट्स में कोई ना कोई इस हफ्ते के आखिर में बाहर हो जाएगा। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news