मुंबई: 'बिग बॉस 19' का पिछला हफ्ता पूरी तरह से ड्रामा, गुस्सा और गेम से भरपूर रहा। घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट माल्ती चाहर की एंट्री हुई। आने वाले हफ्ते में भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज मिलने वाला है। जी हां, नॉमिनेशन टास्क हो चुका है और उसमें भी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले हैं। इसके अलाला इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए किन-किन कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है, चलिए जानते हैं।
नॉमिनेशन टास्क में बवाल
घर के अंदर हुए नॉमिनेशन टास्क ने सभी रिश्तों और समीकरणों को एक बार फिर उलट दिया है। इस बार के टास्क में जहां कुछ ने दोस्ती निभाई, वहीं कईयों ने एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंपने से भी परहेज नहीं किया। सबसे बड़ी बात यह कि इस हफ्ते कुल 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की लिस्ट में आ गए हैं, जिनमें कुछ नाम काफी चौंकाने वाले हैं।
‘हॉन्टेड प्लेग्राउंड’ बना बिग बॉस का घर
बिग बॉस ने इस बार नॉमिनेशन टास्क को बेहद रोमांचक बना दिया था। घर को एक डरावने “हॉन्टेड प्लेग्राउंड” में बदल दिया गया, जहां सभी को दो परिवारों में बांटा गया। दोनों टीमों को चुड़ैलों से खुद को बचाना था। नियम साफ था- जिस टीम के ज़्यादा सदस्य चुड़ैल के निशाने पर आएंगे, वही पूरी टीम नॉमिनेट होगी। घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर इस टास्क की मॉनिटर बनीं। उनके आने के बाद से ही माहौल में एक अलग ऊर्जा दिखी।
टास्क के दौरान छिड़ी राजनीति
टास्क के बीच कई पुराने झगड़े फिर सतह पर आ गए। नेहल ने जीशान कादरी को निशाना बनाया, जबकि मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल को टारगेट किया। यह देखकर बाकी सदस्य भी अपने अपने समीकरण के हिसाब से चालें चलते नजर आए। टास्क के हर राउंड में तनाव इतना बढ़ गया कि माहौल सचमुच भूतिया लगने लगा।
अमाल मलिक और अशनूर कौर के बीच फिर टकराव
सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमाल मलिक और अशनूर कौर का टकराव। दोनों के बीच यह दूसरा बड़ा झगड़ा था। प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल गुस्से में अशनूर पर चिल्ला रहे हैं और कहते हैं कि उसे घर भेज देना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई दर्शकों ने उन्हें “ओवररिएक्टिंग” बताया, तो कुछ ने कहा कि अशनूर के रवैये ने अमाल को उकसाया।
नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल 6 नाम
इस हफ्ते जिन कंटेस्टेट्स पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम हैं- जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बशीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे। इनमें से जीशान और अशनूर का नाम लगातार दर्शकों की चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीशान कादरी का परफॉर्मेंस कमजोर बताया जा रहा है और तबियत खराब होने की वजह से वे गेम में उतने एक्टिव नहीं हैं, जिससे उनके एविक्शन की संभावना ज्यादा है।