Tuesday, July 8, 2025

Panchayat 3 को लेकर आई बड़ी अपडेट,जल्द आयेगा तीसरा सीजन ,मिलेंगे ढेर सारे सरप्राजेस

- Advertisement -

आज के समय में फिल्म से ज्यादा वेब सीरीज को पंसद किया जा रहा हैं. प्राइम वीडियो के वेव सीरीज Panchayat 3 को लोगों ने खूब पसंद किया . पंचायत वेब सीरीज के दोनों सीजन का लोगों पर अब तक असर देखाई देता है.  ऐसे कितने ही लोग हैं जिसके जेहन से अभी तक इस वेब सीरीज का संवाद कायम है. जैसे  ‘देख रहा है विनोद’, ‘सुन रहा विनोद’. इस वेबसीरीज ने लोगों का इता मनोरंजन किया कि अब लोग इसके तीसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Panchayat 3सीजन 3 में दर्शकों को फुलेरा गांव की कुछ हकीकत को दिखाया जायेगा.
                                Panchayat के सीजन 3 में दर्शकों को फुलेरा गांव की कुछ हकीकत को दिखाया जायेगा.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वेब सीरीज हैं, जिनके पहले सीजन के बाद दूसर सीजन में लोगों का मजा कम हो गया. लेकिन कुछ वेवसीरीज ऐसे हैं जिसके तीन तीन सीजन तक आ गये हैं , और लोग अभी भी उनके अगले सीजन के आने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे वेबसीरीज में  Aashram 4, Panchayat 3, Asur 3, Mirzapur 3 जैसे सीरीज शामिल हैं. इन सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. लेकिन इनमें से पंचायत ऐसी वेब सीरीज है, जिसका इंतजार दर्शकों को बहुत बेसब्री से है. दो पार्ट देखने के बाद अब दर्शकों को तीसरे पार्ट का इंतजार है. दरअसल, इसका दूसरा सीजन जहां खत्म हुआ था, इसके बाद से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब लोग जानना चाहते हैं.

पंचायत सीरीज वन और सीजन टू दोनों ही हिट रहे हैं. इस शो के हर एक किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. चाहे वो सीरीज के लीड किरदार हों या फिर सपोर्टिंग किरदार. ऐसे में अब इस सारीज के मेकर्स जल्द ही तीसरा पार्ट लाने की तैयारी में  हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 से सचिवजी का फर्स्ट लुक बहुत पहले ही जारी कर दिया था, जिसे देखने के बाद लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

तीसरे सीजन में कॉमेडी का डोज होगा कम

प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में अब कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. सूत्रों की माने तो तीसरे सीजन में पॉलिटिक्स पर ज्यादा फोकस किया जायेगा और कॉमेडी का डोज थोड़ा कम कर दिया जायेगा. हालांकि, दूसरे सीजन के अंत में गांव के उपप्रधान प्रह्लाद के बेटे की मौत से मेकर्स ने दर्शकों को यह इशारा तो दे दिया था कि अपकमिंग सीजन में कॉमेडी का डोज नहीं मिलेगा. सीजन 3 में दर्शकों को फुलेरा गांव की कुछ हकीकत को दिखाया जायेगा. पंचायत 3 की कहानी में प्रधान गैंग के अपोजिट वाली पार्टी का बड़ा और अहम किरदार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : आयशा खान हुई बिग बॉस से बाहर, जाते जाते मुनव्वर से कह दी ये बात

कब तक रिलीज होगी Panchayat 3

हालांकि इस वेब सीरीज के रिलीज की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. दोनों सीजन की तरह ही इस सीजन में भी टोटल 8 एपिसोड देखने के लिए मिलेंगे . इस सीरीज के तीसरे सीजन के रिलीज के बाद कई सवालों के जवाब दर्शकों को मिल जायेंगे. पंचायत सीजन 3 में फैसल मलिक भी किरदार निभाते नजर आएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news