Tuesday, January 27, 2026

Bhojpuri Song ‘ना ऐ जीजा 2.0’ ने मचाया धमाल,अंकुश राजा और शिल्पी राज ने फिर जीता दर्शकों का दिल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपर स्टार अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना ‘ना ऐ जीजा 2.0’ ने धमाल मचा दिया है. इस गाने ने बहुत ही कम समय में मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है और अब तक इस गाने को 1,606,823 व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही भोजपुरी दर्शक अपने चहिते सुपर स्टार अंकुश राज के गाने का बेसब्री से इंतज़ार करते है. अंकुश राजा ने इस होली स्पेशल गाने को अपने फैंस को डेडिकेट किया है और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.

अंकुश राजा का नया गाना हुआ वायरल

इस गाने को लेकर अंकुश राजा ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि होली में यह भोजपुरी गाना दर्शकों के लिए एक बेहतरीन गाना साबित होने वाला है. लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है और दर्शक इसे खूब प्यार भी दे रहे हैं. इसके लिए में अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही में दर्शकों से अपील भी करता हूं कि इस गाने को और बड़ा बनाएं ताकि हमें प्रोत्साहन मिलता रहे और हम आपके लिए और भी अच्छे-अच्छे गाने लेकर आए.

आपको बता दे की अंकुश राजा होली के नए-नए गीत लेकर आ रहे हैं और जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उसी क्रम में उनका यह गाना भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri star Pawan Singh की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री, बीजेपी ने दिया आसनसोल से टिकट

आपको बता दें कि ‘ना ऐ जीजा 2.0’ के संगीतकार विकी वोक्स हैं. लेखक बोस रामपुरी हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में शिल्पी राघवानी हैं. निर्देशक आशीष सत्यरथी है. कोरियोग्राफर उधारी बाबू है. डीओपी संतोष यादव, सरोज सोनकर हैं. मेकअप राहुल राज है. कोरस ग्रुप खुशबू जी है. डीआई रोहित सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Latest news

Related news