Friday, October 3, 2025

भाईजान की हीरोइन शीबा का बयान: “सलमान हमेशा मेरे लिए ढाल बनकर खड़े रहे”

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम सिर्फ उनके स्टारडम के लिए ही नहीं लिया जाता, बल्कि उनके दिलदार और मददगार नेचर के लिए भी लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में सामने आया जब उनकी फिल्म 'सुर्यवंशी' की को-स्टार शीबा आकाशदीप ने भाईजान के साथ फिल्म शूटिंग का अनुभव साझा किया। 

शीबा आकाशदीप ने किया खुलासा
शीबा ने 'फिल्मी ग्यान' से बात करते हुए उन दिनों को याद करते हुए कहा कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्सर ऐसी परिस्थितियां बन जाती थीं जब एक्ट्रेस असहज हो सकती थी। लेकिन सलमान ने कभी भी अपनी सह-कलाकारों को असुविधा महसूस नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि अगर कभी ड्रेस हवा से उड़ती तो सलमान उसे संभालने की कोशिश करते ताकि सामने वाली लड़की को शर्मिंदगी न झेलनी पड़े। उनके मुताबिक सलमान हमेशा इस बात का ध्यान रखते थे कि कोई उनकी वजह से आहत न हो।

शीबा ने की सलमान की तारीफ
शीबा ने मुस्कुराते हुए कहा कि सलमान का बर्ताव हमेशा से बेहद क्लासी और प्रोटेक्टिव रहा है। उनका यह स्वभाल सिर्फ कैमरे तक सीमित नहीं था बल्कि रियल लाइफ में भी साफ झलकता था। वह कभी भी अपनी को-स्टार्स का फायदा उठाने वाले इंसान नहीं थे। इसीलिए आज भी लोग उन्हें सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान के रूप में याद करते हैं, जो दिल से जुड़ा हुआ है।

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आने वाले समय में भी सलमान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' ने रिलीज से पहले ही चर्चा बटोर ली है। पहली झलक सामने आने के बाद से दर्शकों में इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा खबरें यह भी हैं कि निर्देशक कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात एक बार फिर हो सकती है। अगर 'बजरंगी भाईजान 2' हकीकत बनती है तो यह सलमान और कबीर की जोड़ी के लिए एक और बड़ा पड़ाव साबित हो सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news