BCCI Awards 2023: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने साल 2023 में कई रिकॉर्ड तोड़े, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम का सर गर्व से उठ गया. सारे खिलाडियों ने अपनी ज़बरदस्त एनर्जी के साथ अपना गेम दिखाया. जिन्हें सम्मानित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज अपना सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम हैदराबाद में आयोजित किया है. इस प्रोग्राम में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री और मौजूदा टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को सम्मानित किया जाएगा.

आपको बता दें कि, रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं. उनके अलावा शुभमन गिल को 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2019 के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा हैं.
विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिल
परफॉर्मेंस के मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ दिया है. तेज गेंदबाज शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन दिया था. मगर गिल उनसे आगे निकल गए. दूसरी तरफ शुभमन गिल के लिए भी साल 2023 बेहद खास रहा है. वह इस साल वनडे के सबसे सफल क्रिकेटर भी रहे थे. इस एक कैलेंडर ईयर में गिल ने वनडे फॉर्मेट में 5 शतक जमाए. साथ ही इसी साल गिल ने वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था.
ये भी पढ़ें: IAS-BAS Transfer: बिहार में IAS-BAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें अब कौन कहां गए
गिल ने 2023 में सिर्फ 29 वनडे मैच खेले, जिसमें 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले. इस साल गिल का वनडे में बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. जबकि विराट कोहली (1377) और रोहित शर्मा (1255) का नाम उनके बाद आता है. तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शुभमन गिल ने 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले, जिसमें 46.54 के औसत से 2154 रन बनाए. उनके बाद कोहली का नाम था जिन्होंने 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए. गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच खेले और 66 विकेट लिये.