Wednesday, January 28, 2026

वेलेंटाइन वीक में Arvind Akela Kallu का भोजपुरी रोमांटिक सांग ने रीलीज होते ही वायरल

बसंत ऋतु को प्रेम की महीना कहा जाता है और उसमें भी अभी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. इसी बीच भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन Arvind Akela Kallu का नया रोमांटिक गाना “कमी माल के बा” रिलीज हुआ है. इस गाने में वह सपना चौहान के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. गाने के जरिए अरविंद अकेला कल्लू उन आशिकों के दिल की बात बता रहे हैं, जिनके पास सब कुछ है लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर उनके पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी की वॉइस सेंसेशन शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. गाना “कमी माल के बा” वेब म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

Arvind Akela Kallu
                                                               Arvind Akela Kallu

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी जगत के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जिनके गानों का इंतजार भोजपुरी संगीत प्रेमी बेसब्री से करते हैं. इसलिए जब यह गाना रिलीज हुआ तो इसके व्यूज रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वही इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू और सपना के बीच की केमिस्ट्री भी गजब की है.  गाने के डांस मूव्स मजेदार हैं और बॉडी लैंग्वेज बॉलीवुड के गाने को कॉंपिटिशन देते नजर आ रहे हैं. इस वजह से भी कल्लू का यह गाना हर उम्र के लोगों में पसंद किया जा रहा है.खास कर भोजपुरी युवाओं में इस गाने के लोकर क्रेज बन गया है.

Arvind Akela Kallu ने गाने को लेकर क्या कहा?

अपने गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि प्यार करने वाले लोगों के लिए यह वैलेंटाइन का उनकी तरफ से एक शानदार तोहफा है. इसलिए उम्मीद है कि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद खूब मिलेगा. जो भी इस गाने को देखेगा और सुनेगा वह इससे बार-बार सुनना और देखना चाहेगा. इसलिए मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि गाने को खूब इंजॉय करें और इसे अपने प्यार को भी डेडिकेट कर सकते हैं. यह गाना भोजपुरिया स्टाइल में है और भोजपुरी दर्शकों की तो बात ही निराली है.

ये भी पढ़ें : गदर 3 और बॉर्डर 2 का सीक्वल लेकर आ रहे है Sunny Deol? अफवाहों से परेशान होकर तोड़ी चुप्पी

बता दें कि “कमी माल के बा” गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने तैयार किया है, जबकि इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. गाने के शानदार डांस मूव्स को कोरियोग्राफ किया है गुलाम हुसैन रिजवी ने. अगर आप भी कल्लू के फैन हैं या फिर भोजपुरी म्यूजिक को पसंद करते हैं तो यह गाना आपके लिए इस वैलेंटाइन विशेष है.

Latest news

Related news