Thursday, January 22, 2026

अर्जुन कपूर ने खरीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

Arjun Kapoor : बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बेटे हैं. पिता और बेटे के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके अर्जुन कपूर ने आम ब़ॉलिवुड सैलेब्स की तरह करोड़ों की मर्सडीज बीएमडबल्यू कार और  बाइक खरीदकर शोऑफ नहीं किया बल्कि इसकी जगह पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है. इतना ही नहीं स्कूटर खरीदने के बाद अर्जुन कपूर ने पैप्स को मिठाई भी खिलाई. इस नन्हें मेहमान का उनके घर मं बाकायदा स्वागत किया गया  लेकिन नेटिजनेस का क्या है, उनको तो बस ट्रोल करने के लिए कोई चाहिये, तो बस उन्होने अर्जुन कपूर को स्कूटर के लिए ही ट्रोल करना शुरु कर दिया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Arjun Kapoor : पैपराजी से बचने के लिए खरीदा स्कूटर ? 

किसी ने कहा कि अर्जुन कपूर ने पैप्स से बचने के लिए स्कूटर खरीदा है, तो किसी ने कहा ‘जब 600 करोड़ रुपये की फिल्म 45 हजार कमाएगी तो यही हाल होगा’. एक ने लिखा है, “भाई अब डिलीवरी बॉय में करियर बनाएगा.”

अर्जुन कपूर ने मजाक में कह भी दिया कि हां उन्होने ये बाइक पैप्स से बचने के लिए ही खरीदा है.

अर्जुन कपूर की अगली फिल्म सिंघम अगने दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन विलेन के रोल में नजर आएंगे. सिंघम अगेन में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी एक्शन कैमियो करते दिखाई देंगे.

Latest news

Related news