मनोरंजन डेस्क,7 सितंबर : टोरंटो फिल्म फेस्टिवल Toronto Film Festival एक बार फिर से चर्चा में बना है और इस बीच अच्छी फिल्मों के इंतजार करने वाले सिनेफाइल्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप Anurag Kashyap की फिल्म “बंदर” Bandar, खूब वाहवाही लूट रही है. इस फिल्म को सुधीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, जबकि बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि फिल्म की वर्ल्ड प्रीमियर स्क्रीनिंग, 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है. ये भी कहा जा रहा है कि इस साल टीआईएफएफ में इसे अनुराग कश्यप की अब तक की सबसे रॉ, हार्ड-हिटिंग और विवादित फिल्म बताया जा रहा है.
Bandar में बॉबी देओल का नया अवतार
एक ओर जहां फिल्म अपने दमदार मैसेज से दर्शकों को हक्का बक्का कर रही है तो दूसरी ओर कानून द्वारा खासकर पुरुषों के साथ किए जाने वाले न्यायसंगत व्यवहार पर सवाल भी खड़े करती है. फिल्म में बॉबी देओल को एक ऐसे अवतार में दिखाया गया है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. क्रिटिक्स बॉबी के इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेज़ में से एक साबित हो सकता है.
सान्या मलहोत्रा का दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस
फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी एक अहम भूमिका में नज़र आती हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया है. उन्होंने अपने किरदार को पूरी सच्चाई के साथ जिया है, जो इस इंटेंस ड्रामा में उनकी मौजूदगी को पूरी तरह जस्टिफाई करता है. वहीं, सबा आज़ाद एक युवा, निडर महिला का किरदार निभा रही हैं और स्क्रीन पर उसे बेहद ऑथेंटिक तरीके से पेश किया है. सपना पब्बी फिल्म में एक ऐसी नई खोज हैं जिसे अनुभव करना ज़रूरी है, और अभी उनके रोल पर बात करना शायद फिल्म के राज़ ज़्यादा खोल देगा.
Bandar के प्रोड्यूसर हैं निखिल द्विवेदी
एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. जो इससे पहले ‘वीरे दी वेडिंग’ और “CTRL” जैसे ऑफबीट सब्जेक्ट्स को दर्शकों तक लाए हैं. ऐसे में उम्मीदै है कि ये फिल्म भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी.