करण जौहर के शो ‘Coffee With Karan’ का सीजन 8 काफी सुर्खियों में है. कॉफ़ी विद करण का तीसरा एपिसोड आ चूका हैं. जिसमें सारा अली खान और अनन्या पांडेय शामिल हुई हैं. करण जौहर ने शो में दोनों से उनकी निजी जिंदगी जुड़े ऐसे सवाल किए कि दोनों के सारे राज खुल गए. करण ने दोनों के एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा और फिर दोनों के बॉयफ्रेंड के नाम भी रिवील कर दिया.
Koffee With Karan में रिवील हुआ सारा अली खान और अनन्या पांडेय का एक्स बॉयफ्रैंड का नाम
Koffee With Karan शो में करण जौहर ने एपिसोड के शुरुआत में बता दिया की दोनों एक ही एक्टर को डेट कर चुकी हैं. इसके साथ ही करण ने उस एक्टर का नाम भी रिवील कर दिया हैं. करण ने बताया कि वो कार्तिक आर्यन की बात कर रहे हैं .करण जौहर ने कहा ‘आप दोनों साथ में काम कर रही हैं. आप दोनों दोस्त है. ये बहुत बढ़िया है क्योंकि आप दोनों ने एक ही एक्टर को डेट किया था. आप दोनों का एक्स बॉयफ्रेंड कॉमन हैं. आप दोनों कार्तिक आर्यन के साथ काफी चिल हैं. एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं. ये आप दोनों के लिए आसान रहा या फिर मुश्किल?’
सारा ने कहा-आर्यन के साथ काम करना आसान नहीं था
वही सारा अली खान ने करण के सवाल के जवाब में ने कहा कि, ‘ये आसान तो नहीं था ‘. मैं ऐसा तो नहीं कह सकती की मुझे फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है लेकिन आपको इन सबसे ऊपर उठना पड़ता हैं. फिल्म इंडस्ट्री में रहकर आप ये नहीं कह सकती की ओह मैं इससे फिर कभी बात नहीं करूंगी. या इसके बाद इससे कभी नहीं मिलूंगी. ये सब नहीं होता हैं वो कहते हैं नेवर से नेवर (never say never)’.