Thursday, January 22, 2026

BIGG BOSS 17 में एक और बवाल,अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की को मारी चप्पल

BIGG BOSS 17: बिग बॉस में आए दिन बवाल होते रहते है जो कई बार बेहद दिलचस्प होते है और दर्शक भी उन झगड़ों का जम कर लुप्त उठाते है. BIGG BOSS 17 के घर में कई बार बेवजह के  भी झगडे होते हैं. ज्यादातर झगड़े घर की ड्यूटी और खाने को लेकर ही होते देखे गये हैं.

Ankita Lokhande Vikky Jain Fight
BIGG BOSS 17

बीते एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. हाल ही में हो रहे बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क के कुछ नियम थे, जो कि घर के सदस्यों ने तोड़ दिए. बिग बॉस का नियम था कि हर सदस्य अपने मकान में बना हुआ खाना ही खाएगा. ऐसे में जब घर वालों को पता लगा कि ईशा ने विक्की की प्लेट में खाना खाया है, तो घर में बवाल हो गया. घर के सदस्य ईशा पर गुस्सा करने लगे, ईशा ने बोला खानजादी ने भी विक्की की प्लेट में खाना खाया है. इस बार बिग बॉस कुछ खास है, क्योंकि आए दिन बहुत ही झगडे देखने को मिल रहे हैं.

BIGG BOSS 17: अंकिता ने खोला विक्की और खानजादी का राज़

आपको बता दें कि, विक्की और ख़ानज़दी ने इस बात से इंकार कर दिया. उसके बाद अंकिता लोखंडे आती है और बताती है कि मैंने देखा था खानजादी ने दूसरो के मकान का बना हुआ खाना खाया था. अंकिता की बात सुनकर विक्की ने मुँह बना लिया और मजाक में अंकिता की गर्दन पकड़ ली. जब अंकिता ने उन्हें धक्का मारा तो विक्की ने उनके साथ हाथ पकड़ लिए.

मस्ती मस्ती में अंकिता विक्की को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगती है. जब अंकिता विक्की को नहीं पकड़ पाई तो उन्होंने अपनी दोनों चप्पल हाथ में ले ली और विक्की को चप्पल से बजाने लगी. सभी सदस्य विक्की से मजे लेने लगे और अंकिता का हौसला बढ़ाने लगे. इसके बाद अंकिता वहां से चली गई.

Latest news

Related news