Sunday, July 6, 2025

Ankita Lokhande हैं प्रेग्नेंट!

- Advertisement -

नई दिल्ली। टीवी के मशहूर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पिछले साल ही बताया था कि उनके परिवार वाले उनसे एक बच्चे की डिमांड कर रहे हैं, खासकर एक्ट्रेस की सास। अब लगता है कि अंकिता की सास की इच्छा पूरी होने जा रही है। हाल ही में, अंकिता ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया।

अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। शो के एक हालिया प्रोमो में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया, जिसके बाद हर कोई दंग रह गया।

अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं?
दरअसल हुआ यूं कि कृष्णा अभिषेक अंकिता का सामान लेकर भागने लगते हैं और उनके पीछे दौड़ रहीं अंकिता एक समय के लिए रुक जाती हैं और कहती हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। यह सुन सब चौंक जाते हैं। अब अंकिता वाकई प्रेग्नेंट हैं या फिर यह सिर्फ एक मजाक है, यह शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चल सकेगा।

इस बीच अभिषेक कुमार ने को-कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है। जूम के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, "नहीं, नहीं, मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि वो शो का पार्ट है। बाकी नहीं पता उनकी इंटर्नल बाते हैं। मैं तो नहीं पूछूंगा कि अंकिता जी आप? (प्रेग्नेंट हैं) लेकिन अगर होंगी तो बहुत अच्छी बात है।"

काफी समय से बेबी प्लान कर रही हैं अंकिता
अभिषेक कुमार ने आगे बताया कि अंकिता लोखंडे लंबे समय से बेबी प्लान कर रही हैं। ऐसे में यह सच भी हो सकता है। एक्टर ने कहा, "मतलब काफी टाइम से वो प्लानिंग भी कर रही थीं। अगर हैं प्रेग्नेंट तो बहुत प्यारी बात है। जब भी उनसे बात भी करो इस बारे में तो वह इमोशनल हो जाती हैं। बहुत बड़ी बात होती है ना तो बहुत अच्छी बात है अगर वो। मैं अब क्या बनूंगा? मामू बनूंगा या चाचू बनूंगा, वो बाद में जाकर पता चलेगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो सब लोग खुश हो जाएंगे। मगर सीजन 3 अंकिता के लिए मुश्किल हो जाएगा।"

40 साल की अंकिता लोखंडे ने 2021 में बिजनमैस विक्की जैन से शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news