Tuesday, November 18, 2025

ट्रोलर्स को अनन्या का कूल रिप्लाई, बोलीं- मैं तो खुद इस स्टार की दीवानी हूँ!

- Advertisement -

Ananya Panday to trolls  मुंबई: हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटीं अनन्या पांडे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर पहुंचीं. इस दौरान अनन्या की टैन बॉडी नजर आई. सफेद रंग के आउटफिट में अनन्या का फेस तो ग्लो कर रहा था, लेकिन उनकी बॉडी टैन नजर आ रही थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने अनन्या के बॉडी टैन की आलोचना की और इसे नकली तक कह डाला. अब अनन्या ने बड़े ही सलीके से इन ट्रोलिंग पर जवाब दिया है.

Ananya Panday to trolls :अनन्या का ट्रोलर्स को जवाब

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर जब अनन्या सफेद रंग के स्टाइलिश आउटफिट में पैपराजी के सामने पोज देने पहुंचीं, तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. उनकी टैन बॉडी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. कुछ ने इसे नकली टैन बताया, तो कुछ ने कहा कि जुहू बीच पर घूमने के एक दिन बाद यह हाल होता है. अब अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. अनन्या ने इसी इवेंट की एक क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. इसके साथ ही अनन्या ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं टैन की प्रशंसक हूं. (I Am The Fan Of The Tan)’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

अनन्या को पसंद आया अपना लुक

अनन्या ने इसके अलावा भी उस इवेंट के कुछ एक वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए हैं. एक अन्य वीडियो में अनन्या ने किस वाला इमोजी बनाया है, जबकि एक फोटो शेयर कर उन्होंने इसे खूबसूरती वाला पल बताया है. अनन्या के इस जवाब की कई प्रशंसक सराहना भी कर रहे हैं.

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी अनन्या

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने वकील की भूमिका निभाई थी. अनन्या के आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ शामिल है. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल के आखिरी में 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news