Friday, October 3, 2025

आलिया भट्ट की फिल्म ‘Difficult Daughters’ को एशियन प्रोजेक्ट मार्केट में मिली एंट्री

- Advertisement -

मुंबई : आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'डिफिकल्ट डॉटर्स' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ)' के लिए चुनी गई है। डेडलाइन के मुताबिक यह फिल्म उन 30 फिल्मों में से एक है जो एशियन प्रोजेक्ट मार्केट (एपीएम) के लिए चुनी गई है।

आलिया भट्ट हैं फिल्म की निर्माता

फिल्म का निर्देशन आलिया की मां सोनी राजदान ने किया है। इसकी निर्माता आलिया भट्ट, उनकी बहन शाहीन भट्ट और एलन एमसीएलेक्स हैं। 'डिफिकल्ट डॉटर्स' एशिया भर से चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसे एपीएम में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में फिल्म निर्माता अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों और सह-निर्माताओं से जुड़ेंगे।

'द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स' को मिली जगह

डेडलाइन के अनुसार, इस सूची में एक और प्रोजेक्ट 'द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स' है। इसका निर्देशन कुंजिला ने किया है और इसका निर्माण अभिनेत्री कनी कुसरुति और पायल कपाड़िया ने किया है। कुसरुति पिछले साल बीआईएफएफ के न्यू करंट्स सेक्शन की जूरी सदस्य थीं।

इन फिल्मों को भी किया गया शामिल

बीआईएफएफ में फिल्म 'मून' को भी चुना गया है। इसके निर्देशक प्रदीप कुर्बाह हैं। आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में बीआईएफएफ अवॉर्ड जीता था। बांग्लादेशी फिल्म निर्माता बिप्लब सरकार एलजीबीटीक्यू थीम पर आधारित कहानी 'द मैजिकल मेन' के साथ बीआईएफएफ में लौट रहे हैं। मलेशियाई निर्देशक लाउ कोक रुई, निर्माता सोई चियांग, स्टेफानो सेंटिनी और वोंग क्यू सून के साथ 'वेक मी अप व्हेन द मॉर्निंग एंड्स' प्रस्तुत कर रहे हैं। यह प्रोग्राम 20-23 सितंबर तक चलेगा।

आलिया भट्ट के काम के बारे में

आलिया भट्ट आखिरी बार वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' में नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया और इसकी निर्माता भी थीं। फिल्म की कहानी एक बहन के अपने भाई को जेल से छुड़ाने के मिशन पर आधारित है। वह अगली बार यशराज फिल्म्स की जासूसी फिल्म 'अल्फा' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वह संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'लव एंड वॉर' में भी काम कर रही हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news