नई दिल्ली – बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी Akshay Kumar ने अपने करियर में कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है लेकिन अब साल 2024 में उन्होंने एक नई शुरुआत कर दी है. फिलहाल एक्टर कोई फिल्म लेकर तो नहीं आए हैं बल्कि उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है. ये एक म्यूजिक वीडियो है जिसमें Akshay Kumar शिव का रूप लिए हुए हैं. वे इस दौरान डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये गाना खुद ही गाया है. महाशिवरात्रि से ठीक एक महीना पहले अक्षय कुमार ने ये गाना शेयर किया है जिसे फैंस पसंद भी कर रहे हैं.

Akshay Kumar ने घाघरा पहनकर खुद को नये रुप में ढाला
अक्षय ने हाल ही में रिलीज हुए ‘शंभू’ नाम के म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है.ये गाना पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति गीत है. इस गाने में अक्षय महादेव के रूप में तांडव करते नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय का लुक भी बेहद इंटेंस है. वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय पूरी तरह से भक्ति में डूबे हुए हैं. उन्होंने घाघरा पहनकर डांस किया है. अक्षय के घाघरे में आग भी लगी है. नाक में नथनी और माथे पर चंदन का टीका लगाए अक्षय का ये रूप देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक्टर हाथ में ढोल लेकर फुल जोश में नाचते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- देवों के हैं देव, मेरे हर हर महादेव.
नये लुक से क्यों हुए ट्रोल हुए खिलाड़ी कुमार?
अक्षय कुमार के इस गाने को काफी अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं. गाने को अब तक एक दिन के अंदर ही 10 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्यों हमारे भोलेनाथ का अपमान कर रहे हो? एक शख्स ने अक्षय की इस परफॉर्मेंस पर कमेंट करते हुए कहा- गुटका का एड करने वाले शिव बनने के लायक नहीं है.
ये भी पढ़ें : Abhishek के साथ इश्क़ लड़ाते हुए नजर आयी Mannara, तस्वीरें हुई वायरल
अक्षय कुमार खुद को शिव भक्त कहते हैं. वे इससे पहले साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 में शिव दूत के रूप में नजर आए थे. उनके लेटेस्ट रिलीज गाने ‘शंभू’ में एक्टर का अवतार देखकर ओएमजी 2 की याद आ जाती है. बता दें कि अक्षय कुमार ‘शंभू’ से पहले भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. अक्षय कुमार की साल 2024 में कईं फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फिलहाल एक्टर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग पूरी की है.