Friday, January 16, 2026

अक्षय कुमार से पूछा गया ‘हाउसफुल 5’ की फीस का सवाल, जानिए क्या बोले खिलाड़ी कुमार

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'Housefull 5' के साथ स्लैपस्टिक कॉमेडी की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस मजेदार कॉमिक फिल्म का ट्रेलर मंगलवार (28 मई) को मुंबई में एक शानदार इवेंट में लॉन्च किया गया. इस दौरान स्टार कास्ट से मजेदार सवाल जवाब भी हुए. इवेंट में एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से इस फिल्म के लिए ली गई उनकी फीस जानने की कोशिश की, जिसका जवाब अक्की भाई ने अपने अंदाज में दिया. दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म निर्माताओं ने एक पत्रकार के साथ मजेदार बातचीत की. जिसने फिल्म की पूरी कास्ट की फीस और बजट जानना चाहा. जब उसने अक्षय कुमार से उनकी फीस के बारे में पूछा, तो एक्टर ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा 'मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुम्हें क्यों बताऊंगा? क्या तुम हमारे भतीजे लगते हो?'

रेड डालनी है तुझे…
अक्षय इतना कहकर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बहुत अच्छी रकम ली है और फिल्म भी बहुत अच्छे बजट पर बनी है. आज खुशी का दिन है. रेड डालनी है तुझे? छोड़ ना.'

350 करोड़ के बड़े बजट में तैयार हुई फिल्म
आपको बता दें कि 'Housefull 5' को लगभग 350 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया गया है. इस फिल्म में स्टार्स की फौज है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, संजय दत्त, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और अन्य लगभग 20 एक्टर्स शामिल हैं.

6 जून को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी प्यार दिया है और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. हाउसफुल 5 ट्रेलर में भले पुराने डायलॉग्स हो, लेकिन लोगों को वो नॉस्टेल्जिया फील करा रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा किया कि हाउसफुल 5 में कई अंत हैं. उन्होंने कहा, हर बार जब आप फिल्म देखेंगे, तो एक अलग कातिल होगा.' 'Housefull 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Latest news

Related news