Friday, January 16, 2026

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ‘नमस्ते लंदन’ 18 साल बाद सिनेमाघरों में करेगी वापसी

मनोरंजन डेस्क,5 मार्च :  हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम 7 फरवरी को री-रिलीज की गई थी। ये एक फ्लॉप फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जब इस दोबारा रिलीज किया गया तो ये हिट साबित हुई। लोगों को सालों बाद सरू और इंदर को दोबारा पर्दे पर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। Namaste London

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने री-रिलीज पर 33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। जब यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसने 9.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस तरह अगर हम री-रिलीज फिल्मों की बात करें तो सनम तेरी कसम अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वहीं अब, खबर है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन Namaste London फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म होली वीकेंड पर बड़े पर्दे पर आएगी। अक्षय ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पर दी।

Namaste London कब होगी रिलीज ?

एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,”इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर #नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए – भूलाए ना जाने वाले गाने, बेहतरीन डायलॉग्स और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस, सब कुछ फिर से।

फैंस ने जाहिर की खुशी

अब इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘ओह माई गॉड मेरी हमेशा से पसंदीदा फिल्म इस बार सिनेमाघरों में इसे मिस नहीं कर सकता,लव यू अक्की। दूसरे ने कमेंट किया, इस मूवी के आने का सिनेमाघरों में इंतजार रहेगा।’ तीसरे ने कमेंट किया, ‘कड़क’। एक अन्य ने लिखा, ‘ये हुई ना बात।’

इस खबर के बाद से अक्षय और कटरीना के फैंस नमस्ते लंदन की दोबारा रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम को मात दे पाएगी?

Latest news

Related news