Tuesday, December 9, 2025

ईद 2026 पर अब नहीं भिड़ेंगे अजय देवगन, सलमान–यश–धुरंधर को खुला मैदान

बॉलीवुड | अजय देवगन बड़ी वापसी की तैयारी कर चुके हैं. हर साल कम से कम 3-4 फिल्में रिलीज कर ही देते हैं. इस वक्त एक्टर अगले साल यानी 2026 में आने वाली फिल्मों पर काम निपटा रहे हैं. जिसमें से कुछ का काम कंप्लीट भी किया जा चुका है. इस साल ‘आजाद’ से शुरुआत की थी, जो फ्लॉप रही. जबकि, ‘रेड 2’ हिट, ‘सन ऑफ सरदार 2’ फ्लॉप और ‘दे दे प्यार दे 2’ भी हिट लिस्ट में आ गई. पर अगले साल के लिए वो भी एक तारीख पर रुमाल रखकर बैठे थे. उनकी बड़ी फिल्म ‘धमाल 4’ अब पोस्टपोन की चुकी है |

हर साल न जाने कितनी ही फिल्मों को रिलीज किया जाता है, वो भी न जाने कितनी ही बार. अजय देवगन भी अगले साल की सबसे बिजी विंडो में ही अपनी फिल्म ‘धमाल 4’ को लाने का मन बना चुके थे. पर जैसे ही कुछ बड़ी फिल्मों ने भी उसी वक्त फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग की, तो फिर अजय देवगन को अपना फैसला बदलना पड़ा. अब यह फैसला फिलहाल के लिए तो ठीक ही लग रहा है. नुकसान से बचने का तरीका है, पर किस डर के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है, जान लीजिए |

अजय देवगन की कौनसी फिल्म पोस्टपोन?

कुछ वक्त पहले ही अजय देवगन ने ‘धमाल 4’ को ईद पर रिलीज करने का ऐलान किया था. पर हाल ही में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज हुई. और जियो स्टूडियोज वालों ने 19 मार्च, 2026 में ही ‘धुरंधर 2’ लाने का अनाउंसमेंट कर दिया है. इसी दिन यश भी ‘टॉक्सिक’ लेकर आ रहे हैं. अब बॉक्स ऑफिस पर नुकसान से बचने के लिए एक्टर ने बड़ा कदम उठा लिया है. हाल ही में एक नई रिपोर्ट से पता लगा कि अजय देवगन और उनकी टीम ईद 2026 के विंडो से पीछे हट गए हैं. जिसके लिए मेकर्स के बीच कई राउंड की बातचीत भी हुई है |

कब रिलीज होगी फिल्म?

दरअसल अजय देवगन ने कई राउंड की बातचीत के बाद यह फैसला लिया है. क्योंकि ‘धुरंधर’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो वो कोई भी रिस्क फिलहाल नहीं लेना चाहते. नए अपडेट के मुताबिक, अब फिल्म को मई 2026 के महीने में रिलीज करने की सोच रहे हैं. हालांकि, यह फैसला अच्छा भी है, क्योंकि इससे कई फिल्मों को नुकसान नहीं होगा. उन्हें लगता है कि धुरंधर एक इंपॉर्टेंट फ्रेंचाइजी है, जो क्लियर रन डिजर्व करती है |

Latest news

Related news