Thursday, April 24, 2025

अजय देवगन और रितेश देशमुख की जोड़ी, ‘रेड 2’ के टीजर में दिखी जबरदस्त एक्शन

अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में वापस लौट आए हैं। इस बार अमय पटनायक एक बाहुबली नेता दादा भाई के घर पर रेड डालेंगे। ये कहानी है अजय देवगन रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ की। रेड 2 का टीजर आज जारी कर दिया गया है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख दोनों की काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रितेश देशमुख एक नेता के किरदार में दिखाई देंगे।

73 रेड और 74 ट्रांसफर ले चुके हैं अमय पटनायक
टीजर की शुरूआत कई गाड़ियों के एक लंबे काफिले से होती है, जो सायरन बजाते हुए कहीं जा रही हैं। फिर नजर आता है पिछली फिल्म ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला का किरदार, जो फिलहाल जेल में है। कोई सौरभ शुक्ला से कहता है कि ताऊ जी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी सुलझाया जा सकता था, क्या जरूरत थी एक सरकारी ऑफिसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की। इसके बाद अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक की एंट्री होती है। जो अपने पुराने अंदाज में ही नजर आता है। ये वो अमय पटनायक है जो 73 रेड, 74 ट्रांसफर और 4200 करोड़ रुपए सीज कर चुका है। बाद में नजर आते हैं रितेश देशमुख जो एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आए हैं।

दादा भाई के किरदार में नजर आए रितेश देशमुख
टीजर में दिखाया गया है कि अमय पटनायक अपनी 75वीं रेड डालने पहुंचे हैं रितेश देशमुख के किरदार दादा भाई के घर पर। दादा भाई एक बाहुबली नेता मालूम पड़ता है, जो लोगों की मदद भी करता है। इसलिए उसके समर्थक भी भारी संख्या में हैं। टीजर में रितेश देशमुख और अजय देवगन दोनों ही काफी धांसू लुक में नजर आ रहे हैं और अपने-अपने किरदार में जमे हैं। टीजर में एक झलक फिल्म की अभिनेत्री वाणी कपूर की भी दिखती है। टीजर का अंत एक दमदार डायलॉग के साथ होता है जिसमें दादा भाई अमय पटनायक से पूछता है कि “पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे।” इसका जवाब देते हुए अमय पटनायक कहता है, “मैंने कब कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।” टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल है।

राजकुमार गुप्ता ने किया है फिल्म का निर्देशन
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा सौरभ शुक्ला और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news