Friday, October 31, 2025

रोमांस के बाद अब धमाकेदार एक्शन! हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर किया नए अवतार का खुलासा

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब खबर है कि अभिनेता डायरेक्टर मिलाप जवेरी के साथ काम करने जा रहे हैं। यह नया प्रोजेक्ट एक हाई-एनर्जी मास एंटरटेनर बताया जा रहा है, जो दोनों की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लेकर आएगी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया साझा
सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन राणे ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे मिलाप सर की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है, अगर वो मुझे कोई कहानी देंगे, तो मैं बिना सोचे साइन कर दूंगा।' इस पर डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैंने तो ऑफर दे दिया है मेरे दोस्त! और जवाब तो ‘हां’ ही रहेगा, वो भी पक्की वाली।' दोनों की कमेंट सेक्शन में इस बातचीत के बाद अब इसे एक्टर की तरफ से फिल्म की घोषणा बताया जा रहा है जिसका नाम 'मेसी' हो सकता है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद फिर साथ आएंगे दोनों
‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के इमोशनल किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म की सफलता के बाद मिलाप जवेरी और राणे की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक्शन, इमोशन और देसी तड़के से भरपूर होगी, बिल्कुल वैसी ही जैसी मिलाप की पिछली फिल्मों की पहचान रही है।

गैंगस्टर ड्रामा और ‘सिला’ भी हैं लाइन में
मिलाप जवेरी के प्रोजेक्ट के अलावा, हर्षवर्धन राणे कई और बड़े प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। खबर है कि उन्हें एकता कपूर की आने वाली गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए भी एप्रोच किया गया है। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर यूनिवर्स की तरह बनाई जा रही है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और ग्रे शेड वाले किरदार दिखेंगे। माना जा रहा है कि राणे इस फिल्म में एक गहरे और जटिल किरदार में नजर आएंगे, जो उनके करियर का नया टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।

इसके अलावा, हर्षवर्धन ने हाल ही में निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म वियतनाम में शूट की गई और इसमें उनके साथ अभिनेत्री सादिया खातिब नजर आएंगी। ओमंग कुमार के निर्देशन में यह फिल्म भावनात्मक और रहस्यमयी कहानी पर आधारित बताई जा रही है।

‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल भी आने वाला है
फैंस के लिए खुशखबरी यह भी है कि 2016 की हिट रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल भी तैयार हो रहा है। इस फिल्म ने हर्षवर्धन को युवाओं के बीच जबरदस्त पहचान दी थी। अब इसका दूसरा भाग बनने की खबर से उनके चाहने वाले फिर से रोमांस के रंग में डूबने को तैयार हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news