Thursday, January 22, 2026

BiggBoss में Anjali Arora की वाईल्ड कार्ड एंट्री, मुनव्वर का हो सकता है खेल खराब !

मुंबई : बिगबॉस 17 हर दिन नई नई सुर्खियां बटोर रहा है . जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे यह शो और भी दिलचस्प होता जा रहा हैं.  शो की TRP बढ़ाने के लिए और घर में कुछ नया तड़का लगाने के लिए कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को शामिल किया जा रहा हैं.  हाल ही में वाइल्ड कार्ड के तौर पर ओरी का नाम रिवील कर दिया गया लेकिन अभी नए चेहरों की ये लिस्ट काफी लंबी है. इनमें एक नाम Anjali Arora का भी सुनाई दे रहा है.

Anjali arora and Munawar Faruqui
                                     Anjali arora and Munawar Faruqui

कौन है अंजली अरोड़ा ?

बताया जा रहा हैं की कभी मुनव्वर की करीबी रहीं सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora के बिग बॉस में आने से गेम बदल सकता है. उनका आना शो की टीआरपी भी बूस्ट करेगा. अभी तक चैनल और अंजलि ने बिग बॉस में पार्टिसिपेशन को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन फैंस ये सोचकर हैरान हो रहे हैं कि मुनव्वर-अंजलि का आमना-सामना क्या रंग लाएगा ? और जब ये आमने सामने होंगे तो ये दृश्य कितना दुलचस्प होगा. आपको बता दें की अंजली का शो में आना मुनव्वर का गेम भी खराब कर सकता है. वही बीबी हाउस में मुनव्वर को मन्नारा संग लिंकअप किया जा रहा है और लॉकअप शो में उनका नाम अंजलि संग जोड़ा गया था. अंजलि अरोड़ा एक एक्ट्रेस, डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. कच्चा बादाम गाने पर उनकी रील फेमस हुई थी. इससे अंजलि को फेम मिला और उसके बाद फिर वो कंगना के शो लॉकअप में दिखीं थी.

Anjali Arora और मुनव्वर के बीच का रिश्ता

अंजलि अरोड़ा और मन्नारा के बीच मुनव्वर कैसे अपने गेम पर फोकस करेंगे, ये देखना मजेदार होगा. लॉकअप के एक एपिसोड में अंजिल ने मुनव्वर को I Love U भी कहा था.लेकिन शो खत्म होने के बाद खुलासा हुआ कि मुनव्वर की गर्लफ्रेंड कोई और है. वहीं अब सुनने में आया रहा है कि अंजलि और मुनव्वर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. अब सच तो अंजलि के शो में आने के बाद ही मालूम पड़ेगा. इधर अंजलि अरोड़ा और उधर सलमान खान ने वीकेंड का वार में मुनव्वर का गेम खराब कर दिया है. दबंग खान ने विक्की-मुनव्वर की प्लानिंग को एक्सपोज किया.

 सलमान खान ने वीकेंड का वार में मुनव्वर का खोला राज

सलमान ने मुनव्वर के बैकफुट पर खेलने, घरवालों को अपनी कठपुतली बनाने की आलोचना कीऔर कहा कि उन्होंने बिग बॉस में कोई सच्चे रिश्ते नहीं बनाए हैं. सलमान की डांट से मुनव्वर का गेम इफेक्ट होते हुए दिख सकता है. मुनव्वर पर मेकर्स ने अब बड़ा दांव खेल दिया है. अब देखना होगा की वो कैसे अपने गेम को ठीक करते हैं.

Latest news

Related news