Tuesday, October 7, 2025

उतार-चढ़ाव से भरा रहा एक्ट्रेस श्रद्धा निगम का कॅरियर

- Advertisement -

मुंबई। छोटे परदे की एक्ट्रेस श्रद्धा निगम अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस श्रद्धा ने साल 1997 में मलयालम फिल्म पूनिलमाझा से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसे पोंथारा फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और साल 2000 में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म जोश में नजर आईं। श्रद्धा ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी सक्रिय रहते हुए आगाज, पार्टिशन, लाहौर और कृष्णा अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया। टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह चूड़ियां, देखो मगर प्यार से, तू कहे अगर, कहानी घर घर की और साथिया जैसे लोकप्रिय शोज का हिस्सा रहीं।
खासकर चूड़ियां उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसी शो ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रियता दिलाई। टीवी शोज करते हुए श्रद्धा की मुलाकात एक्टर करण सिंह ग्रोवर से हुई। दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दिसंबर 2008 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और महज एक साल के भीतर ही उनके बीच मतभेद बढ़ गए। अक्टूबर 2009 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
इस कठिन दौर के बाद श्रद्धा की जिंदगी में एक्टर मयंक आनंद की एंट्री हुई। दोनों एक-दूसरे के करीब आए और साल 2012 में शादी कर ली। अब श्रद्धा और मयंक एक सफल इंटीरियर डिजाइन हाउस चला रहे हैं और अपनी निजी जिंदगी में खुशहाल हैं। श्रद्धा निगम भले ही फिल्मों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से खास पहचान बनाई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news