Friday, October 24, 2025

Dhoom 3 से इस कैरेक्टर को हटाए जाने से खुश नहीं थे Aamir Khan

- Advertisement -

नई दिल्ली। आमिर खान धूम फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी में खलनायक बने थे। धूम 3 में उन्होंने डबल रोल प्ले किया था और उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आई थीं। फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी थे।

आदित्य चोपड़ा निर्मित धूम 3 की कहानी विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों की तरह तीसरी कड़ी भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यूं तो इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन आमिर खान कहानी से खुश नहीं थे।

एक हालिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि धूम 3 की ओरिजिनल कहानी ज्यादा बेहतर थी। मगर मेकर्स ने ऐन मौके पर कहानी को बदल दिया था और एक कैरेक्टर को भी यह सोच के हटा दिया था कि उसकी कोई जरूरत नहीं है।

फिल्म से अचानक हटाया गया था एक कैरेक्टर
दरअसल, धूम 3 में स्वीटी के किरदार को नहीं दिखाया गया था जबकि पिछली दोनों फिल्मों में उनकी भूमिका थी। आमिर ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि अगर स्वीटी फिल्म में होतीं तो फिल्म ज्यादा बेहतर होती। बकौल अभिनेता, "धूम 3 बेहतर हो सकती थी क्योंकि उसमें एक किरदार था जो जय दीक्षित की वाइफ का रोल है, स्वीटी का जो 1 और 2 में है। वो कैरेक्टर ओरिजिनल स्क्रिप्ट में है।"

धूम 3 की ओरिजिनल स्टोरी को बताया बेहतर
आमिर खान ने आगे कहा, "आदि (आदित्य चोपड़ा) और विक्टर को लगा वो जरूरी नहीं है तो उन्होंने निकल दिया, शूट ही नहीं किया। मेरे हिसाब से वो उन्होंने गलती की। अभी तो वाइफ का कैरेक्टर ही नहीं है ना। ओरिजिनल में ये था कि वाइफ उसको (जय) तलाक देने वाली है। स्टार्ट उससे ही होता है।"

क्या थी धूम 3 की असली कहानी?
पहले धूम 3 की कहानी में जय दीक्षित (अभिषेक बच्चन) और उसकी पत्नी स्वीटी का रिश्ता भी दिखाया जाना था। स्वीटी का किरदार रिमी सेन ने निभाया था जो धूम और धूम 2 में नजर आ चुकी हैं। तीसरी फिल्म में दिखाया जाना था कि वह जय से तलाक लेने की सोच रही है। फिर जय उससे आखिरी मौका मांगता है और उसे हनीमून पर ले जाने का फैसला करता है।

तभी उसके पास कमिश्नर का फोन आता है और वह उसे शिकागो एक बड़े केस के लिए भेजता है। तब स्वीटी को वह कैसे भी करके अपने साथ ले जाने के लिए मना लेता है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उलझा जय कैसे सब मैनेज करता है, धूम 3 में भी यह भी दिखाना था। आमिर का कहना है कि अगर कहानी ऐसी होती तो दर्शक जय से ज्यादा कनेक्ट कर पाते।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news