Friday, October 24, 2025

अमिताभ बच्चन की हाइट देखकर टेंशन में आ गए थे Aamir Khan

- Advertisement -

नई दिल्ली। अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर इस वक्त सुपरस्टार आमिर खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मूवी के प्रमोशन को लेकर आमिर लगातार मीडिया इंटरव्यूज दे रहे हैं।

इस दौरान आमिर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में वह महानायक अमिताभ बच्चन जैसे लॉन्ग हाइट वाले एक्टर्स को देखकर टेंशन में गए थे और अपनी हाइट को लेकर चिंतन करने लगे। इस पूरे मामले पर फिलहाल आमिर ने विस्तार से बात की है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है। 

हाइट बन गई मसला

आमिर खान सितारे जमीन पर प्रमोशन में लगे हुए हैं, इस आधार पर हाल ही में उन्होंने जस्ट टू फैमिली के साथ बातचीत करते हुए अपनी हाइट को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा- " जब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उस वक्त अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लंबे-लंबे कलाकार की सिनेमा जगत में तूती बोल रही थी। अमित जी तो 6 फुट से ज्यादा लंबे हैं। मैं सोच में पड़ गया था कि मेरी तो हाइट काफी छोटी है, उस लिहाज से मैं ऐसे सुपरस्टार्स की तुलना में कैसे सफल हो पाऊंगा। मैं डर गया था कि इंडस्ट्री में मेरी दाल गलेगी या नहीं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो मैं सहज महसूस करने लगा और चीजें आसान होती चली गईं। "

इस तरह से हाइट को लेकर आमिर खान ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि बेशक आमिर का लंबाई छोटी है, लेकिन बतौर एक्टर सिनेमा जगत में उनका कद काफी बड़ा है। 90 के दशक से लेकर अब तक वह मूवीज में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे हैं। 

सितारे जमीन पर से करेंगे वापसी

लगभग 3 साल के वनवास के बाद आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। सितारे जमीन पर उनकी कमबैक मूवी है, जो 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है और वह सितारे जमीन पर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से वह फिसड्डी साबित हुई थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news