Tuesday, October 7, 2025

भावनाओं का तूफान! गीतांजलि के जाने के बाद अभिरा पर टूटा दुखों का पहाड़

- Advertisement -

मुंबई: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा और अरमान की प्रेम कहानी कभी मंजिल तक नहीं पहुंच पाती है। इनकी जिंदगी में तमाम तरह की मुश्किलें आती रहती है। पहले गलतफहमियों के कारण इनका रिश्ता टूटा। फिर मजबूरी में अरमान को गीतांजलि से शादी करनी पड़ी। अब सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। एक हादसे में गीतांजलि की मौत हो जाएगी। इस बात क्या असर होगा? अरमान और अभिरा के रिश्ते पर?

गीतांजलि की लाश देखकर सदमे में अरमान और अभिरा
सीरियल  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जब अभिरा, अरमान और दादी मां गीतांजलि की लाश अपने सामने देखेंगे तो सदमे में आ जाएंगे। अभिरा की आंखों में आंसू होंगे, जबकि गीतांजलि ने हमेशा उसे सताया था। वहीं अरमान के लिए गीतांजलि की मौत पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। अरमान के घर पर मातम का मंजर नजर आएगा।

दादी मां की नजर में ईश्वर ने किया न्याय 
गीतांजलि की मौत से दादी मां भी दुखी होंगी। लेकिन उनकी नजर में गीतांजलि को उसके कर्माें की सजा मिली है। दादी मां की नजर में यह ईश्वर का न्याय है। दादी मां का मनाना है कि गीतांजलि ने अभिरा और उसकी बेटी मायरा को बहुत परेशान किया, उसकी ही सजा मिली है। 

ट्विस्ट के बाद सीरियल में आएगा लीप  
गीतांजलि की मौत के बाद सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीए आएगा। क्या लीप के बाद अभिरा और अरमान साथ होंगे? क्या आगे कोई बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा। सीरियल में इतने ट्विस्ट आ रहे हैं, उसके बाद भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीआरपी कम हुई है। 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह चौथे नंबर है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news